मौका मिला तो टोमडेल पंचायत के समस्या का समाधान होगा - महेन्द्र जामुदा(झापा नेता)


चाईबासा: गुदड़ी प्रखण्ड के पंचायत टोमडेल के ग्राम सिमको में समाजसेवी रमेश लुगुन के अध्यक्षता में बैठकी हुई, जिसमें ग्रामीण रोशन मुण्डा जो गावँ मुण्डा है उन्होने कहा गाँव में एक  प्राथमिक विधालय है। जो पक्का घर कमरा एक है और कच्चा घर में दो कमरा है लेकिन जंजर अवस्था है, बच्चों कि सख्या 61 हैं और वर्ग 5 तक की पढ़ाई होती है। बच्चे पक्का एवम कच्चा घर के बरन्डा में बैढ़ कर, दो मस्टर एक एस्पायर टीचार के भरोसे चल रहा हैं, मुण्डा टोली का जलमीनार पिछले 3 माह से खराब है और टेकेदार द्वारा मशीन खोलकर भी ले गया है। लेकिन आज तक मशीन बन कर नहीं आया हैं। गाँव मे 9 टोला है पर सभी तक पहुचने के लिए कच्चा रास्ता है जो गावँ वाले श्रमदान से बनाऐ हैं और रेड़ा कोचा मे 11 परिवार, टुमको दिरी में 22 परिवार वनग्राम में  पिछले 35- 40 साल से रह रहे है पर उन्हे वनपट्टा नहीं मिला है।


वर्त्तमान जनप्रतिनिधी एवं उनके साथी सिर्फ वनपट्टा के नाम पर वोट लेते आ रहे है। पर विकास से क्षेत्र के जनता कोसो दुर है। इस मौके पर झारखण्ड पार्टी के  केन्दीय सचिव सह अधिवक्ता महेन्द्र जामुदा ने अपने बातों को रखा। मौका मिलेगा तो समस्या का समाधान करेगें और कहा कि हर पंचायत में पंचायत भवन बना है। लेकिन वहाँ से कोई भी कार्य नहीं होता है। सभी काम प्रखण्ड कार्यलय से हो रहा है। राशन लाने 17 किलोमीटर दूर सेरेंगदा जाना पढ़ता हैं। जब कि राशन डीलर सिमको में राशन दुकान खोल सकता है। अब तो सेरेंगदा नदी मे पुल भी बन गया है। गावँ वालों ने बताया उन्हे राशन भी काट कर दिया जाता है और 9 - 10 परिवार का नाम भी कटा हैं।

मौके पर केरसे समाद,मसी लुगुन, जोसेफ मानकी, किशोर भुईया, डुडुवा लुगुन, सुनिल लुगुन, बुधुवा बोड, बेजे लुगुन, निलिमा समाद, जोनेस भुईया, लोडगो लुगुन, मनी बुढ़, सोमा समाद, प्रदीप भुईया, जेगा बुढ़, हलयानी बुढ़, शान्ति भुईया, जगमानी भुईया अदिगण उपस्थित थे।

Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post