Saraikela: राजनगर थाना क्षेत्र के बड़ा कुनाबेड़ा में आठवीं कक्षा की छात्रा ने की आत्महत्या


राजनगर: सरायकेला जिले के राजनगर थाना अंतर्गत बड़ा कुनाबेड़ा गांव में आठवीं कक्षा की छात्रा सुषमा महतो (15) ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के वक्त छात्रा के घर में उसके दादा- दादी के अलावा कोई नहीं था। 

सूचना मिलते ही राजनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छात्रा के शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। बताया जाता है की छात्रा के पिता उषा मार्टिन में मजदूरी करते हैं जबकि मां गांव के ही स्कूल में शिक्षिका है।

घटना के वक्त छात्रा की मां अपने मायके सिंगपुर गई थी। जबकि दादी बर्तन मांज रही थी और छात्रा स्कूल जाने की तैयारी कर रही थी। छात्रा ने स्कूल ड्रेस पहनकर आत्महत्या क्यों की यह क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post