चाईबासा: वन विभाग चाईबासा द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार की रात्रि 12 बजे मुश्किल थाना क्षेत्र अंतर्गत बामियाबस मार्ग के समीप मौअदी गांव मार्ग में अवैध लकड़ी का बोटा (साल लकड़ी) लदा पिकअप वैन (संख्या - Jh 06P -6484) को गस्ती के दौरान पकड़ा। वहीं मौके से चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया। जब्त पिकअप वैन एवं चालक को वन क्षेत्र पदाधिकारी (टुंगरी) चाईबासा कार्यालय में लाकर पूछताछ की जा रही है।
वही संबंध में वन क्षेत्र पदाधिकारी जितेंद्र प्रसाद सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पिकअप बहन में जो नंबर प्लेट लगा हुआ है वह फर्जी है, जांच में पता चला कि यह ट्रैक्टर का नंबर है। वही इन सब के पीछे पूर्व में वन विभाग चाईबासा में दैनिक मजदूरी के रूप में चालक में कार्य करने वाला जयराम सिंह का नाम आ रहा है। वही गिरफ्तार व्यक्ति के विरुद्ध प्राथमिक की दर्ज की जा रही है।