लगातार हो रही बारिश ने सारंडा के दुबिल गांव में एक और कच्चा मकान ढहा

लगातार हो रही बारिश ने सारंडा के दुबिल गांव में एक और कच्चा मकान ढहा



संतोष वर्मा



Cःhaibasa ः सारंडा के सुदूरवर्ती छोटानागरा पंचायत अंतर्गत दुबिल गांव के हेंदेदिरी टोला में लगातार हो रही मूसलधार बारिश ने एक और गरीब परिवार की छत छीन ली है। मंगलवार की तड़के करीब 4 बजे सुरजमुनी चाम्पिया, पति जुमल चाम्पिया का कच्चा मकान बारिश के कारण पूरी तरह से धराशायी हो गया। घर गिरने से अलमीरा, बक्सा, मोबाइल, जरूरी कागजात और खाद्यान्न सामग्री पूरी तरह से नष्ट हो गई। पीड़ित परिवार अब न घर में रह सकता है और न खाना खा सकता है। चारों ओर गीली मिट्टी और टूटी दीवारों के बीच परिवार अब खुले आसमान तले जिंदगी गुजारने को मजबूर है। सुरजमुनी चाम्पिया और उसके परिजनों ने जिला प्रशासन, अंचलाधिकारी एवं पंचायत प्रतिनिधियों से गुहार लगाई है कि वह अत्यंत गरीब हैं और उन्हें तत्काल सहायता एवं मुआवजा दिया जाए ताकि वे इस मानसूनी विपदा में छत और भोजन की व्यवस्था कर सकें। सरकारी निष्क्रियता से ग्रामीणों में गहरी नाराजगी है। पंचायत की मुखिया मुन्नी देवगम ने कहा कि गांव के अधिकतर गरीबों के पास एक या दो कमरों का ही कच्चा मकान होता है, जिसमें वे बच्चों समेत पूरा परिवार समेटे जीवन जीते हैं। यदि उनका घर गिर जाता है तो उनके पास सिर छिपाने की कोई जगह नहीं बचती। ऐसी स्थिति में सरकार और प्रशासन को त्वरित राहत देनी चाहिए। लगातार हो रही वर्षा के चलते सारंडा के कई गांवों में कच्चे मकान खतरे में हैं, लेकिन जिला प्रशासन द्वारा पूर्व सूचना या आपदा प्रबंधन की कोई ठोस तैयारी नहीं दिख रही है। ग्रामीणों की मांग है कि सरकार क्षेत्र का सर्वे कर आवासहीन या कमजोर मकान वाले परिवारों को प्राथमिकता पर सहायता प्रदान करे।

Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post