रेलवे के ठिकेदार लक्ष्मी इंटरप्राइजेज को निविदा नियम शर्त के विरुद्ध टेक्निकल पास कर फाइनेंशियल खोला गया, संवेदकों के बीच बना चर्चा का विषय।
जेएसआरआरडीए में फेल को पास करने का मामला प्रकाश में आने के बाद जेल में बंद पूर्व मुख्य अभियंता बिरेंद्र राम के कार्यकाल को याद किया जा रहा है।
RED/CBSA/STPKG/12/2023-2024 की निविदा विगय छः माह से जेएसआरआरडीए ने लटका कर रखा है
केंद्रीय एजेंसी की नज़र में जेएसआरआरडीए के नवनीत और जैनंदन, वॉट्स ऐप, फेस टाईम से वसूली की भी निगरानी होने की सम्भावना।
जेएसआरआरडीए के नवनीत बाबु के द्वारा संवेदक लक्ष्मी इंटरप्राइजेज के स्पेशल रिपेयर JH-M-CHB-06 की निविदा को दस दिन में टेक्निकल पास करने की जल्दबाजी किए जाने साथ ही फाइनेंशियल खोलने की चर्चा जोरों पर है।
चाईबासा/संतोष वर्मा: कोल्हान विकास संगठन ने महामहिम राज्यपाल से लिखित शिकयत दर्ज कराया गया है कि कार्य प्रमंडल चाइबासा के नोआमूंडी प्रखंड में सड़क का विशेष मरम्मती कार्य की निविदा में कमिशन वसुली करने के उद्देश्य से लक्ष्मी इंटरप्राइजेज को गलत ढंग से टेक्निकल पास किया गया है।विदित हो कि लक्ष्मी इंटरप्राइजेज के द्वारा चक्रधरपुर कार्य प्रमंडल और चाईबासा कार्य प्रमंडल के दो आमंत्रित निविदा में भाग लिए हैं, जिस पर अन्य संवेदक के द्वारा आपत्ति दर्ज कराए हैं, यानी गिर्वांस डाला गया है।
नोवामुण्डी प्रखंड के निविदा में सेकंड कॉल में लक्ष्मी इंटरप्राइजेज सिंगल बिडर होने के कारण संवेदक का गिरभांस नहीं दिया जा सका गया, जिसके कारण लक्ष्मी इंटरप्राइजेज ने जेएसआरआरडीए के सहायक नवनीत और टेंडर कमिटी को मैनेज कर आर्थिक प्रलोभन का स्वार्थ को पुरा कर कार्य आवंटित किए जाने की किशिश की जा रही है, जिसकी सूचना प्राप्त होने पर आपसे इस संबद्ध में जांच करने तथा जांच पुरा होने तक कार्य आवंटन पर रोक लगाने की मांग कर रहा हूं।
लक्ष्मी इंटरप्राइजेज के द्वारा निविदा शर्त में मांग की गई सिंगल सिमिलर वर्क का एक्सपीरियंस नहीं दिया गया है, इस लिए टेक्निकली क्वालीफाई नहीं किया जा सकता है, लेकिन टेक्निकल पास करतें हुए फाइनेंशियल भी खोल दिया गया है। विदित हो कि लक्ष्मी इंटरप्राइजेज के अन्य निविदा को एक साथ टेक्निकल पास किए जाने की प्रक्रिया अपनाई जाए, ताकि सभी पहलू पर निविदा प्रक्रिया में पारदर्शिता हो सके।
बहुत ही आश्चर्य की बात यह है कि छः माह पूर्व निविदा प्रक्रिया को लम्बित रखा गया है, और इस निविदा प्रक्रिया को इतनी जल्दी पुरा किया जाना संदेहास्पद है। इस तरह का मामला यानी टेंडर मैनेज और कमिशन वसुली, आर्थिक लाभ के लिए फेल को पास किया गया है, जिसके कारण आज ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री आलमगीर आलम, आप्त सचिव संजीव कुमार लाल के साथ साथ पूर्व मुख अभियंता बिरंदर राम जेल में बंद हैं। यह भीअमला कमिशन यानी धन शोधन का मामला है।
इस मामला को भी ईडी को जॉच हेतु भेजना चेहेंगेँ। साथ ही श्री नवनीत के द्वारा निष्पादन की गई निविदा प्रक्रिया को जांच कराने की मांग कोल्हान विकास संगठन ने महामहीम राज्यपाल से की है। जबकी लक्ष्मी इंटरप्राइजेज अब जेपी सिंह के सिंडिकेट में शामिल होने की चर्चा जोरों पर है।