सरायकेला: कांड्रा पंचायत अंतर्गत डोकाकुली बस्ती में नाग पंचमी के अवसर पर मां मनसा की पूजा अर्चना बड़े ही धूमधाम से की जा रही है। नाग पंचमी के शुभ अवसर पर डोकाकुली बस्ती में शंकर प्रमाणिक के आवास में मां मनसा की पूजा हर साल की भांति इस साल भी बड़े ही धूमधाम से की जा रही है। मां मनसा की दर्शन के लिए सुबह से ही भक्तों का आना-जाना लगा रहा है।
मां मनसा की पूजा के बाद शाम में भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। बताते चले की शंकर प्रमाणिक के यहाँ 10 साल से मां मनसा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की जा रही है। उन्होंने कहा कि सच्चे मन से मां मनसा से भक्त द्वारा मन्नतें मांगी जाती है वह पूरी होती है।
मौके पर मुख्यरूप से पुजारी शंकर प्रमाणिक, जय हरी प्रमाणिक, नोमित प्रमाणिक, बबिता कुमारी समेत सेकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित थे।