मारवाड़ी सम्मेलन चाईबासा शाखा रूंगटा टीएमटी बार एंड रोड, रूंगटा मंच लिमिटेड के सहयोग से शहर में डेंगू और मलेरिया के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए ब्लीचिंग पाउडर और फॉगिंग मशीन के माध्यम से दवा का छिड़काव किया गया


चाईबासा/संतोष वर्मा: मारवाड़ी सम्मेलन चाईबासा शाखा द्वारा रुंगटा टीएमटी बार एण्ड रोड, रुंगटा मांइस लिमिटेड के सहयोग से शहर में डेंगू व मलेरिया के बढ़ते प्रकोप से बचाव के लिए ब्लीचिंग पावडर एवं फोगिंग मशीन द्वारा दवा का छिड़काव किया जा रहा है। सम्मेलन के अध्यक्ष रमेश खिरवाल ने बताया कि शहर में मुहल्ले मुहल्ले में क्रम वार छिड़काव किया जाएगा जिसमें ब्लीचिंग पावडर व फागिंग करवाने हेतु रुंगटा माइंस लिमिटेड द्वारा एक नयी मशीन उपलब्ध करवायी गयी तथा मलेरिया आफिस सदर अस्पताल से एक मशीन उपलब्ध करवायी गयी है।


जिसमें सम्मेलन के सदस्य वेदांत खिरवाल एवं ज़िला बीस सुत्री सदस्य त्रिशानु राय का सहराणीय योगदान दिया, ब्लीचिंग पावडर, फोगिंग मशीन की दवा एवं अन्य सभी व्यय राशि देने की स्वीकृति रुंगटा माइंस लिमिटेड के मुकुंद रुंगटा जी ने प्रदान की है। मारवाड़ी सम्मेलन चाईबासा शाखा पुर्व मे कोराना जैसे भयावह स्थिति में भी रमेश खिरवाल के नेतृत्व में पुरे शहर के एक एक गलीयो मे सेनेटाइज करते हुए अस्पताल व स्वास्थ्य केंद्र जैसी जगहों पर सेनेटाइज एस आर रुंगटा समूह चाईबासा के सहयोग से किया था। साथ शहर कि सुरक्षा में लगे लोगों व जरुरत मंदो को भोजन व राशन उपलब्ध करवाया गया था।


मारवाड़ी सम्मेलन चाईबासा शाखा का सदैव यह प्रयास है कि शहर पर कोई आपदा आती है तो सम्मेलन त्तपरता के साथ है। शहर में ब्लीचिंग व फोगिंग मशीन से छिड़काव का कार्य क्रम वार मुहल्ले मुहल्ले में किया जा रहा है। एक दिन ब्लीचिंग व एक दिन फोगिंग मशीन द्वारा दवा का छिड़काव, शहरवासियों द्वारा अपनी दायित्व को निभाते हुए अपने मुहल्ले में छिड़काव के लिए आग्रह किया जा रहा है। सभी से सम्मेलन निवेदन करती है कि आपके मुहल्ले में भी छिड़काव जरुर किया जाएगा जितनी जल्दी संभव होगा।



ब्लीचिंग पाउडर व फोगिंग मशीन द्वारा दवा का छिड़काव रमेश खिरवाल के नेतृत्व में अब तक महादेव कोलोनी, गाड़ी खाना, साई मन्दिर मुहल्ला, सदर बाज़ार, गांधी टोला, आमला टोला, न्यू कालोनी टुंगरी, ज़ेवियर नगर, हिन्द चौक, कुम्हार टोली, बड़ी बाज़ार, बागुन बाबू रोड, कल्याण पुर, तुरी टोला, सिद्धेश्वर मंदिर रोड सहित अन्य जगहों में फोगिंग व ब्लीचिंग पावडर क्रमवार किया गया कार्यक्रम में मुकुंद रुंगटा जी अनिल मुरारका शाखा अध्यक्ष रमेश खिरवाल, अशोक विजयवर्गी, रुपेश अग्रवाल, वेदांत खिरवाल, पवन चाण्डक मनोज शर्मा, अशोक नेवटिया, अंकित मुँधडा सहित सम्मेलन के सदस्यों का सहयोग सहराणीय है।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post