गुरू को गुरू के सतरंज की चाल से मात देगें राजनितिक गुरु को विधायक सोनाराम सिंकु

मधु कोड़ा के सम्पर्क में हैं विधायक विरोधी लोग

जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र में जनता के बीच सिर्फ और सिर्फ सोना ही सोना है


चाईबासा/संतोष वर्मा: जगन्नाथपुर विधानसभा में महागठबंधन और कांग्रेस पार्टी के सिटिंग कैंडिडेट विधायक सोना राम सिंकु का टिकट कटवाने की कोशिश में लगे विरोधियों का पर कतरने की पहल सोना राम सिंकु ने शुरू कर दिया है। हां पूर्व विधायक मंगल सिंह बोबोंगा के द्वारा प्रदेश कांग्रेस कमेटी में टिकट लेने की कोशिश  करने का मामला सामने आने के बाद पर्दे के पीछे के सारे खेल को सामने ला दिया है।विधायक सूत्रों के अनुसार इस खेल में सांसद जोबा मांझी  के करीबी नज़म अंसारी की बड़ी भूमिका बताई जा रही है।

वहीं महागठबंधन के मुख्य घटक दल जेएमएम जिला कमिटी के अध्यक्ष सह चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उरांव पर्दे के पीछे से जिला परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुरीन के लिए लॉबी कर रहे हैं, इस संबंधन में लक्ष्मी सुरीन अपने पार्टी नेता और कार्यकर्ता से प्रत्याशी बनाए जाने की मांगे भी करवा रहीं हैं। यूं कहा जा सकता है कि महागठबंधन के ही घटक दल के विरोध और साजिश किए जाने से विधायक सिंकु पर कोई असर पड़ता नहीं दिख रहा है। उल्टा साजिश करने वाले का शिकार करने की रणनीति तैयार किए जाने की भी बात कही जा रही है।

सूत्रों की माने तो एक तरफ कोड़ा दम्पत्ति के द्वारा सोना राम सिंकु का टिकट कटवाने की कोशिश में भागीदारी बताई जा रही है, नज़म अंसारी और सुखराम उरांव के साथ मधु कोड़ा से काफ़ी अच्छे संबद्ध हैं। सूत्रों से यह भी जानकारी मिल रही है कि मधु कोड़ा अपने चेला यानी विधायक को औकात बताने के लिए नज़म अंसारी के द्वारा बोबोंग को हर तरह से मदद पहुंचा सकतें हैं। कोड़ा दम्पत्ति का यह चुनाव मरने जीने जैसा है,राजनीतिक वजूद बचाने के लिए किसी भी हद तक कोड़ा दंपति जाने के लिए तैयार दिख रहे हैं। कांग्रेस पार्टी से टिकट नहीं मिलने पर बोबोंगा को निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में खड़ा करवाने की भी कोड़ा टीम में चर्चा जोरों पर है, बोबोंगा के खड़े होने से महागठबंधन की वोट बैंक पर असर पड़ेगा, जिससे सिटिंग कैंडिडेट को नुकसान होने और भाजपा को लाभ मिलने की पुरी संभावना व्यक्त की जा रही है।

सूत्रो ने यह भी बड़ा खुलासा किया है कि कोड़ा दम्पत्ति मान सिंह तिरिया को भी चुनाव में आर्थिक मदद पहुंचा सकतें हैं। ऐसे विधायक सुत्र बताते हैं कि सारे साजिश और घटना पर विधायक की नज़र है, चुनाव के मैदान पर नहले पर दहला पटका जायेगा, यह भी कहा कि सोना राम सिंकु राजनितिक में कच्चा खिलाड़ी नहीं है, विधायक आंदोलन की परिभाषा आजसू में रह कर भली भांति जान चुके हैं, दूसरी ओर मधु कोड़ा के साथ रहकर राजनितिक के ए टू जेड जानने के साथ साथ सारे समीकरण को घोल कर पी लिया है, कोड़ा दम्पत्ति के हर एक चाल से वाकिफ हैं,आने वाले समय में शह मात का खेल में कौन बाजी मरेगा विधायक इस चुनाव में दिखा देंगें। 

सूत्रों के अनुसार  विधायक ने अपनी राजनितिक कद को बढ़ा कर कोड़ा दम्पत्ति के राजनीतिक रूप रेखा पर पानी फेर दिया है। कोड़ा दम्पत्ति के भाजपा में शामिल होने के बाद से विधायक अपने आप को आज़ाद समझने लगे हैं, पहले तो विधायक को नोआमुंडी तक भी जाने के लिए कोड़ा दम्पत्ति का प्रमिसन लेना पड़ता था।आज विधायक मनोहरपुर तक पार्टी कार्यकर्ता से सीधे जुड़ कर कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं।

सुत्र ने जोर देकर कहा विश्व आदिवासी दिवस और गुआ गोली कांड शहीद दिवस कार्यक्रम को सफल बना कर कोड़ा दम्पत्ति के साथ साथ अपने सारे विरोधियों को यह बता दिया है कि विधानसभा चुनाव में सिर्फ और सिर्फ सोना ही सोना रहेगा, बाकि सब का हाल बुरा होगा।

Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post