NH 75 सड़क निर्माण को लेकर निकाला गया था पद यात्रा
चाईबासा/संतोष वर्मा: आदिवासी किसान मजदूर पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष जॉन मिरन मुंडा के नेतृत्व में निकाले गई NH 75 सड़क निर्माण को लेकर तीन दिन का पद यात्रा कैलेंडे गांव में समापन हुआ। यह पद यात्रा हाट गमहरिया से शुरू हुआ था। NH सड़क का निर्माण कार्य और सड़क को लेकर जब ग्रामीण और ट्रक ड्राइवरों से समस्या को लेकर पूछताछ किया गया तो सड़क के हालात पर सभी काफी अक्रोषित हैं और ड्राईवरो का तो कहना है कि पूरे भारत देश में इससे खराब NH सड़क नही देखा। उन लोगों का कहना है कि गड्ढा नुमा सड़क के कारण एक्सिडेट होना आम बात है और हम ड्राईवरो को जाम के कारण भूखा रहना पड़ता है सरकार हमारा कोई सुविधा नहीं कराया। जबकि अगर गाड़ी नही चलेगा तो कितना कारखाना बंद हो जायेगा जिससे देश का बिकास रुक जायेगा।
ग्रामीणों ने कहा कि आजतक जमीन मालिको को मुवावजानही मिला है और सड़क का बुरा हाल होने से प्रत्येक दिन जाम लगने से गांव वालो को काफी परेशानी उठाना पड़ता है। सड़क में पैदल चलना मुस्किल हो गया है। सड़क के दूसरे पार जानवरो को ले जाने में दिक्कत हो गया है। सरकार सड़क जल्दी निर्माण करे वरना सड़क जाम किया जायेगा। आदिवासी किसान मजदूर पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष जॉन मिरन मुंडा ने कहा कि यह सड़क देश को सबसे ज्यादा टैक्स देता है यह कोल्हान का एक मात्र जीवन रेखा सड़क है इस सड़क का निर्माण के लिए हमलोंगो के दो बार श्रम दान किया फिर पद यात्रा किया उसके बाद बनना शुरू हुआ। लेकिन घटिया गुणवत्ता के कारण ये सड़क फिर से खराब हो गया है आज स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को हो या बाजार जाने वाले ग्रामीण या फिर मरीज इन लोगों के लिए बहुत परेशानी का मामला बन गया है।
सरकार ने 300 करोड़ रुपए खर्च कर रही है लेकिन RKS कंस्ट्रक्शन कंपनी का काम झारखंड विधानसभा भवन निर्माण हो या हाई कोर्ट भवन निर्माण दोनो आज ऊपर से पानी रिस रहा है और यह सड़क भी गड्ढा नुमा हो गया है। यह ठेकेदार बीजेपी हो या जेएमएम सरकार दोनो में अपना दबदबा रखते हैं जिसके कारण उनके ऊपर कोई अधिकारी हिम्मत नहीं जुटा पाते और निर्माण कार्य में गड़बड़ी देखने को मिलता है। ऐसे ठेकेदारों को काली सूची में डालना चाहिए। इनके सामने जेएमएम का विधायक हो या बीजेपी का किसी का हिम्मत नहीं है कि कोई बोल दे सड़क निर्माण ठीक से करो। इस सड़क के मुद्दे पर मधु कोड़ा मुख्य मंत्री भी बन गए थे। इसलिए सरकार अविलंब सड़क निर्माण कार्यगुणवत्ता पूर्ण शुरू करे वरना जनता सड़क में रोपनी का कार्य करेगा और ठेकेदार और सरकार का गठजोड़ का विरोध करेगा।
पद यात्रा में जिला परिषद मानसिंह त्रिया, माधव चंद्र कुंकल, चुमरू कुंकल, बिनोद सिंकु, नरसिंग पूर्ति सलेंद्र मुंडा, मेघनाथ लगूरी, लगो लगुरी, बड़ कुंवर लगूरी, दिनेश सिंकू, गंगाधर सिकु, विजय देवगम आदि शामिल थे।
