सरायकेला/दीपक कुमार दारोघा: जिला मुख्यालय सरायकेला में गणेश चतुर्थी में पूजे गये विघ्नहर्ता गजानन।
सुबह से ही विभिन्न पूजा पंडाल, स्कूल की ओर भक्त श्रद्धालुओं का रूख रहा। स्थानीय के.भी.पी बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय सहित आसपास विद्यालयों में भी छात्र-छात्राओं ने मूर्ति स्थापित कर श्री गणेश की पूजा अर्चना की।
थाना चौक में भी भव्य पंडाल में श्री गणेश पूजे गए। भक्त श्रद्धालुओं ने उपासना पूर्वक पूजा अर्चना की। संजय चौक स्थित उदयसंघ द्वारा आयोजित गणेश पूजा उत्सव में भी भक्त श्रद्धालुओं की भीड़ रही। यहां उपासना पूर्वक भक्त श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की। पूजा उत्सव में भक्ति उल्लास का माहौल रहा।