शांतिपूर्ण तरीके से मनाए दुर्गा पूजा: एसडीओ


चाईबासा: दुर्गा पूजा के मद्देनजर सदर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता सदर अनुमंडल पदाधिकारी संदीप अनुराग टोपनो ने की। बैठक में कहा गया कि हर त्यौहार की तरह दुर्गा पूजा भी शांतिपूर्ण और भाईचारा माहौल में मनाए। बैठक में बिजली, पानी, साफ सफाई और विघि व्यवस्था पर चर्चा की गई।

केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के उपाध्यक्ष त्रिशानु राय ने बैठक में पूजा के पूर्व शहर के व्याप्त गड्ढों को भरने तथा विशेष साफ सफाई अभियान चलाए जाने का मांग किया है। त्रिशानु राय ने शहर के सटे ग्रामीण क्षेत्रों में भी पूजा के दौरान शहरी क्षेत्र के तर्ज पर मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने का मांग किया।
जिसपर सदर अनुमंडल पदाधिकारी, चाईबासा ने कहा कि निश्चित तौर पर संबंधित को आवश्यक निर्देश दी जाएगी।


एसडीओ संदीप अनुराग टोपनो ने कहा की पूजा पंडालों की जो भी समस्या है, उसे निदान कराने का प्रयास रहेगा। उन्होंने कहा सरकार का गाइड लाइन पर ही त्यौहार को मनाना है। पूजा पंडाल में या विसर्जन जुलूस में कोई भी व्यक्ति शराब पी कर शामिल नहीं होना है, साथ ही साथ अश्लील गीत या किसी भी दुसरे घर्म को भड़काने वाला गीत नहीं बजाना है। ऐसे करते पकड़े जाने पर सीघे कारवाई किया जाएगा। सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राहुल देव बड़ाइक ने कहा कि पूजा में विघि व्यवस्था को बना कर रखते हुए परब मनाना है।

उन्होंने कहा कि गाइड लाइन से बाहर कुछ भी नहीं करना है।जो भी विघि व्यवस्था को बिगाड़ने का प्रयास करेगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने शहरवासियों से मिलजुल कर पर्व मनाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि 12 अक्तूबर को नवमी और 13 अक्तूबर को विसर्जन है। दोनों दिन नो इंट्री पर विशेष ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारियों से कहा की हर दिन सभी पूजा पंडालों में घुमघुम कर नजर रखना है।

इस अवसर पर सीओ संतोष कुमार, सदर थाना प्रभारी तरुण कुमार, केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष नितिन प्रकाश, उपाध्यक्ष त्रिशानु राय, महासचिव आनन्द प्रियदर्शी, आशीष कुमार सिन्हा, राजू यादव, विजय राज यादव, तनवीर खान, संजय चौबे, चंदन पांडेय, पुरुषोत्तम गोराई, अमित भदानी, मो.राजू समेत पेयजल, नगर परिषद, बिजली विभाग के पदाधिकारी सहित सभी पूजा समिति के पदाधिकारी मौजूद थे।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post