पांच साल में विपरीत परिस्थितियों के बावजूद हेमंत सोरेन ने विकास की नई लकीर खींची: निरल पूर्ति

मझगांव के गुड़गांव में गार्डवाल, बाईदा से चिड़ियागोट माटी और खंडखोरी से अंधारी सड़क मरम्मती कार्य का विधायक ने किया शिलान्यास


चाईबासा/संतोष वर्मा: हेमंत सोरेन ने झारखंड में विकास की नई लकीर खींची गई है, जिसे खत्म करना विपक्षी दल भाजपा के लिए सपना रहेगा। यह बातें मझगांव के गुड़गांव में गार्डवाल,  बाईदा से चिड़ियागोट माटी और खंडखोरी से अंधारी सड़क मरम्मती  का शिलान्यास करते हुए मझगांव विधानसभा के लोकप्रिय विधायक निरल पूर्ति ने कहा। विधायक ने कहा कि 5 साल में कई विपरीत परिस्थितियों के बावजूद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ऐसी लकीर खींच दी है कि विपक्षी भाजपा को उसे पार करने के लिए सदियों लग जाएंगे।

2019 में सत्ता में आते ही 2 साल कोरोना ने बर्बाद कर दिया। इसके बावजूद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन लगातार राज्य के लोगों की सुरक्षा में लगे रहे। इसके बाद समय-समय पर केंद्रीय एजेंसी के द्वारा पार्टी में टूट के द्वारा, गलत तरीके से जेल भेजना के बाद भाजपा झारखंड में सत्ता तक पहुंचाना चाहती थी। लेकिन यहां की जनता ने उन्हें हर बार पटखनी दी है ।इस बार विधानसभा चुनाव में भी बाहर बाहर से नेताओं को लाकर झारखंड को गलत दिशा में ले जाने का प्रयास कर रहा है। 5 साल में जिस प्रकार राज्य को अस्थिर करने का प्रयास भाजपा ने किया था । उसे सभी ने देखा, इसका बदला जनता की अदालत में चुनाव में किया जाएगा। 

विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सभी वर्ग के लिए विकास योजना चल रही है। जिसे उन्हें सीधा फायदा पहुंच रहा है। युवाओं के लिए रोजगार, नौकरी, अनुदान पर ऋण देकर आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। खिलाड़ियों के लिए खेल की सुविधा, छात्रों के लिए छात्रवृत्ति, साइकिल, स्कॉलरशिप, बालिकाओं के लिए सावित्रीबाई फुले योजना, बुजुर्गों के लिए सर्वजन पेंशन योजना, महिलाओं के लिए मैईया सम्मान योजना, गरीबों के लिए अबूआ आवास योजना, हर परिवार को खाद्यान्न योजना, किसानों को सब्सिडी पर धान बीज और उगे हुए धन का उचित मूल्य, वन क्षेत्र में रहने वाले आदिवासियों को वन पट्टा समेत सड़क , बिजली, पानी सभी कुछ झारखंड सरकार दे रही है। इसलिए आने वाले समय विधानसभा चुनाव में सभी सचेत हो जाएं, क्योंकि भारतीय जनता पार्टी गलत बयान बाजी कर आपका हक अधिकार को लेने का प्रयास करेगी। इस बार मझगांव विधानसभा से झारखंड मुक्ति मोर्चा को बड़ी जीत दिलानी है। यह हम सभी संकल्प लेकर चलें।

इस मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, पंचायत जनप्रतिनिधि, मानकी मुंडा, ग्रामीण महिला पुरुष काफी संख्या में उपस्थित थे।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post