वरिष्ठ पत्रकार राजीव नयनम के माता का हुआ अंतिम संस्कार


चाईबासा: नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट के राष्ट्रीय सचिव राजीव नयनम की माताजी मंजुला प्रसाद के निधन पर चाईबासा के गुटूसाई (बोदरा हाउस के पीछे) स्थित आवास में शोक व्यक्त करने उनके आवास झारखंड सरकार के मंत्री दीपक बिरुवा, जिला बीस सूत्री सदस्य त्रिशानु राय,
जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद, महासचिव फादर अगस्टिन कुल्लू, समाजसेवी घनश्याम दरबार,


चाईबासा चेंबर कॉमर्स के अध्यक्ष मधुसूदन अग्रवाल, नीरज संदवार, सुरेश पोद्दार, संजीव मल्लिक, संजय पांडेय, सतीश पुरी, बबलू शार्मा, मनीष राम, सुभाष मिश्रा, पवित्र भट्टाचार्य, दीपक खिरवाल समेत शहर के गणमाण लोगो के अलावा सभी अखबारों के संवाददाता पहुंचे और श्रद्वांजलि अर्पित काए। गुरुवार को चाइबासा के मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया गया। मुखगनि राजीव नयनम ने दिया।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post