छात्रों के सवाल का जवाब देने के लिए तैयार रहे की कोल्हान विश्वविद्यालय प्रशासन


चाईबासा/संतोष वर्मा: आगामी दिनांक 4 अक्टूबर 2024 को सुबह 11:00 से प्लान विश्वविद्यालय छात्र संघ के नेतृत्व में विश्वविद्यालय प्रांगण में एकदिवसीय आंदोलन की घोषणा की जाती है इस आंदोलन के माध्यम से विद्यार्थी विश्वविद्यालय प्रशासन से छात्र के विभिन्न मांगों पर सवाल करेंगे और उन सवालों का जवाब विश्वविद्यालय अधिकारी को देना होगा बिगत दिनों से ही छात्र संघ विभिन्न छात्रहित के मांगों को लेकर अपने मांग कर रहे है।


परंतु बार-बार मांग करने के बावजूद भी विद्यार्थियों के हित में विश्वविद्यालय प्रशासन मांग पर सकारात्मक पहल नहीं कर रहा है कोल्हन विश्वविद्यालय मूलभूत सुविधा एवं स्नातक उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों का GE द्वितीय पेपर की परीक्षा एवं b.ed विद्यार्थियों के मेथड परीक्षा के सहित अन्य मांगों पर पहल नहीं करके सैकड़ो विद्यार्थियों के साथ परेशानियां खड़ी कर रहा है ।

मौके पर उपस्थित कोल्हान विश्वविद्यालय छात्रसंघ के पूर्व सचिव सुबोध महाकुड़, अनंत महतो, प्रताप बेसरा, दिनेश महतो, विवेक पूर्ति, संप्रास गोप, रविंद्र नाथ तिरू, सुमित कालिंदी, हेमंत प्रधान, नामांकन पाठ पिंगाआ, तुषार सिंह, दिलीप चांपिआ विकास महतो, संजीव महतो, राम हेंब्रम, पंकज बहरा, सुजीत महतो आदि छात्र उपस्थित थे।

Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post