शैलेश सिंह को कोचडा़ देवझिरी सड़क का कार्य आवंटित किया जा रहा है, उस में जिला के डीएमएफटी से डेढ़ किलोमीटर पीसीसी सड़क बना हुआ है, डुप्लीकेसि होने से इंकार नहीं किया जा सकता है
पोखरपी से लोकेसाई,नोवामुंडी से दूधबिला और pwd जामदा से नयागाँव पंडरासाली के स्पेशल रिपेयर कार्य में प्राक्कलन के अनुरूप कार्य नहीं किए जाने के बाद भी boq के अनुसार भुगतान करने का मामला सामने आने के बाद विधायक ग्रामीण विकास मंत्री से जांच की मांग करेंगे
तीन साल में ठेकेदार और अभियंता की मिली भगत से करोड़ों का फर्जी भुगतान की होगी जांच
शैलेश सिंह के लिए सहायक अभियंता और कनीय अभियंता अपनी नौकरी को दाँव में लगा कर करोड़ों का लाभ पहुंचा रहें हैं, ऐसा लगता है कि सेवा निवृत्त होने के बाद पेंशन की भी चिंता नहीं है
चाईबासा/संतोष वर्मा: ग्रामीण कार्य विभाग के ग्रामीण कार्य प्रमंडल चाईबासा में इन दिनों अभियंता वर्ग संवेदक,आदर्श शैलेश सिंह को आर्थिक लाभ पहुंचाने के लिए अपनी नौकरी तक दाँव पर लगा देने की सूचना प्राप्त हो रही है. हाँ यह मामला प्रमंडल के नोवामुंडी प्रखंड में सड़कों के विशेष मरम्मती का है. पैकेज संख्या 02 का है, राशि 12 करोड़ के लगभग में चार सड़क का स्पेशल रिपीयर किया जाना है. नोवामुंडी ब्लॉक में तीन सड़क है. सभी सड़क के निर्माण कार्य में भारी अनियमितता बरती गई है, इस सम्बंध में स्थानीय मुंडा और ग्रामीण के द्वारा कार्य को बन्द करा दिया गया था, सोशल मीडिया में मामला प्रकाशित भी हुआ था.
प्रमंडल के अभियंता गण अपने मजबूरी के तहत किया गया भुगतान पर उंगली उठाने से बचते हुए एक जांच दल बना कर जांच को लीपापोती यानी मैंनेज कर दिया गया है. संवेदक पूर्व में भी NH मुख्य सड़क कोठगढ से दूधबिला सड़क का निर्माण किया गया है, जो एक साल में ही सड़क की स्थिति खराब हो गई है, इस सड़क पर प्राक्कलन के अनुरूप कार्य नहीं किए जाने के बाद भी अभियंता आर्थिक स्वार्थ के लिए कार्य से अधिक का भुगतान किया गया है.
उक्त संवेदक नोवामुंडी प्रखंड को अभियंताओं की मिलीभगत से सड़क कार्य में करोड़ों राशि की लूट किए जाने का मामला सामने आने के बाद स्थानीय विधायक ग्रामीण कार्य विभाग से उच्च स्तरीय जांच पथ निर्माण विभाग से कराने की मांग करने की सूचना है, साथ ही यह भी बड़ी खबर है कि ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार से नियुक्त जांच के लिए आए MQM को भी अभियंता और ठेकेदार अपने पक्ष में रिपोर्ट okay 👍 करा लिए है, इस गंभीर मामला की जानकारी भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय को MQM के खिलाफ शिकायत दर्ज करा कर पूनह जांच कि मांग की जाने की भी सूचना है.
आश्चर्य की बात है कि संवेदक कार्य को वर्क प्रोग्राम के अनुरूप नहीं किए जाने के बाद भी नए कार्य आवंटित किया जा रहा है, जिस में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत कोचड़ा से देवझिरी सड़क का laoi निर्गत किया जाना है. विगत तीन साल में संवेदक आदर्श शैलेश सिंह के द्वारा कराए गए सभी कार्यों की जांच किए जाने के बाद ही अन्य नये योजना का कार्य आवंटित पर विभाग विचार करें इस सम्बंध में विधायक मंत्री इरफान अंसारी से मांग करेंगे, साथ ही sqm और mqm के खिलाफ भी जांच की जाने की मांग रखी जाएगी.
वहीं पोखरपी से लोकेसाई, नोवामुंडी से दूधबिला और pwd जामदा से नयागाँव पंडरासाली के स्पेशल रिपेयर कार्य में प्राक्कलन के अनुरूप कार्य नहीं किए जाने के बाद भी boq के अनुसार भुगतान करने का मामला सामने आने के बाद विधायक ग्रामीण विकास मंत्री से जांच की मांग करेंगे. जबकी तीन साल में ठेकेदार और अभियंता की मिली भगत से करोड़ों का फर्जी भुगतान की होगी जांच. शैलेश सिंह के द्वारा किए गए कार्यों की जांच पूरी होने तक कोई भी नए कार्य का आवंटन नहीं करने की मांग विभाग से की जाएगी.