चक्रधरपुर: चक्रधरपुर प्रखंड के सुरबुड़ा पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय, आराअंगा में 2 अगस्त को ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए एक विशेष करियर काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम "सेंया मरसल उलगुलान" अभियान के तहत समाजसेवी श्री संजीत बंकिरा की पहल पर आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य था – ग्रामीण बच्चों को उनके करियर के प्रति मार्गदर्शन देना और उनमें शिक्षा के प्रति रुचि जगाना।
कार्यक्रम में हो राइटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री जवाहरलाल बंकिरा ने बच्चों को मातृभाषा हो में मुहावरे और लोकोक्तियों के माध्यम से पढ़ाई के प्रति प्रेरित किया और कहा कि मातृभाषा से जुड़ाव बच्चों की बौद्धिक विकास में सहायक होती है।
वहीं शारीरिक शिक्षक श्री मंजीत सिंह बोयपाई ने बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ नियमित रूप से खेल-कूद, साफ-सफाई और दैनिक दिनचर्या को संतुलित रखने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने दंत स्वच्छता और शारीरिक व्यायाम पर भी बल दिया।
सेंया मरसल उलगुलान के सदस्य श्री बनमाली तामसोय ने कहानियों और गीतों के माध्यम से बच्चों को जीवन मूल्यों से अवगत कराया और उन्हें मोबाइल की लत, गंदे पानी और बासी भोजन से दूर रहने की सलाह दी।
कार्यक्रम के सूत्रधार श्री संजीत बंकिरा ने अपने संबोधन में कहा कि ग्रामीण बच्चों में अपार प्रतिभा होती है, बस आवश्यकता है उन्हें सही मार्गदर्शन और प्रोत्साहन देने की। उन्होंने कहा कि अभिभावकों और शिक्षकों के सहयोग से ही बच्चे अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं और अपने गांव, राज्य और देश का नाम रौशन कर सकते हैं।
इस अवसर पर आसमान हासदा, कृष्णा बांकिरा सहित विद्यालय के शिक्षकगण, विद्यार्थी और ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।