आदर्श आचार संहिता के दरमियान उत्पाद विभाग हुआ सख्त, तोड़ी शराब माफियाओं की कमर


सरायकेला: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जहां पूरे झारखंड में आदर्श आचार संहिता के नियम लागू है। वही सरायकेला जिले का उत्पाद विभाग आबकारी पुलिस की मदद से अभियान चलाते हुए देखी गई। इस दरमियान कई बड़े-बड़े खुलासे हुए जहां सबसे ज्यादा आबादी वाले गम्हरिया में मिनी शराब फैक्ट्री का उदभेदन हुआ तो, हजारों लीटर महुआ जावा को लगभग हर दूसरे दिन विनष्ट किया गया।






चुनाव को प्रभावित करने को लेकर चलाए जा रहे हैं अभियान में दरोगा नीरज कुमार की भूमिक भी काबिले तारीफ रही है। जहां उन्होंने अवैध रूप से अंग्रेजी शराब बेचने वालों धर दबोचा और सलाखों के पीछे पहुंचाया। कई छापेमारी तो आधी रात को शुरू हुई और पूरे दिन शराब माफियाओं की सांसें टंगी रही। अब देखना है कि और कितने बड़े-बड़े खुलासे सरायकेला उत्पाद विभाग आदर्श आचार संहिता के दरमियान करेगा।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post