पूर्णिमा को सरायकेला में पूजे गए माता लक्ष्मी, कुमारियों ने की चांद की पूजा अर्चना, जताया माता के प्रति आस्था


सरायकेला/दीपक कुमार दारोघा: अश्विनी पूर्णिमा को जिला मुख्यालय सरायकेला गैरेज चौक स्थित मंदिर सहित विभिन्न स्थानों में पूजे गए माता लक्ष्मी।

इससे पहले भक्त श्रद्धालु खरकाई नदी में स्नान कर पवित्र कलश लिए मंदिर पहुंचे। मंदिर में कलश स्थापना के बाद पूजा रश्म हुई।

दारोघा टोला में भी भक्त श्रद्धालुओं ने उपासना पूर्वक माता लक्ष्मी की पूजा अर्चना की एवं आस्था जताया। मान्यता के मुताबिक धन की देवी लक्ष्मी की जन्म दिवस के रूप में इस दिवस को मनाया जाता है। मान्यता है कि इस रात अमृत वर्षा होती है। यह भी मान्यता है कि इसी दिन शिव पुत्र कार्तिकेय का जन्म हुआ था। इसलिए इसे कुमार पुर्णिमा उत्सव के रूप में भी मनाया जाता रहा है। ओड़ीशा में भी यह उत्सव आस्था के साथ मनाया जाता रहा है।

परंपरा के मुताबिक कुमारियों ने शाम को चांद की पूजा अर्चना की। सुंदर पति, भाई की दीर्घायु के लिए कुमारियों ने आस्था के साथ उत्सव मनाया। कुमार पूर्णिमा के पूजा उत्सव में भक्त श्रद्धालुओं ने माता लक्ष्मी के प्रति भी आस्था जताया।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post