ठेका कंपनी एनएसआईपीएल के प्रति ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है
ठेका कंपनि एनएसआईपीएल की मनमानी और दबंगता से परेशान हैं स्थानीय लोग
चाईबासा/संतोष वर्मा: एनएसआईपीएल की मनमानी और दबंगता के कारण ग्रामीण कार्य विभाग के अधीन मीना बाजार से पोंगा जैक्सन सड़क की टूटने का खतरा. इस सड़क पर विभाग अपने ज्ञापनक 1059 दिनांक 26.07.3022 के द्वारा jsrrda से पत्र जारी कर भारी वाहनों के परिचालन पर रोक लगा रखी है.मनोहरपुर के मीना बाजार से पोंगा जैक्सन की सड़क पर भारी वाहन चलाए जाने से ग्रामीण सड़क का टूटने का खतरा बढ़ गया है.
गौरतलब है कि वन विभाग के द्वारा रिजर्व फॉरेस्ट रोड पर बैरियर लगाने से लौह अयस्क वाहनों की धुलाई मीना बाजार से पोंगा जैक्सन सड़क पर आवा जाही हो रही है. विदित हो कि जिस ग्रामीण सड़क से भारी लौह अयस्क वाहन का परिचालन किया जा रहा है, उस सड़क पर jsrrda ने भारी वाहन के चलने पर रोक लगा रखी है, इस संबध में विभाग ने कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल, चक्रधरपुर को पत्र लिखकर अनुपालन करने का निर्देश दिया है. पाथरबसा गाँव के सामने रिजर्व फॉरेस्ट में बैरियर लगाने का मामला है. मालूम हो चिड़िया खदान से मनोहरपु ररेल्वे साइडींग तक वाहन का परिचालन रोक दिया गया है.
एनएसआईपीएल ठेका कंपनि ने अपनी मनमानी और दबंगता का परिचय देते हुए बिना ग्रामीण कार्य विभाग से NOC लिए ही ग्रामीण कार्य विभाग की सड़क मीना बाजार से पोंगा जैक्सन सड़क से अपने भारी लौह अयस्क वाहनों का ढुलाई करा रहे हैं. सूत्रों के अनुसार सड़क के टूटने या खराब होने से नएसआईपीएल पर दंडात्मक कारवाई की जा सकती है, तथा टूटे हुए सड़क को बनाने की भी जिम्मेदारी एनएसआईपीएल पर होगी.