पंद्रहवी वित्त आयोग की राशि से जिला परिषद के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण किया जाएगा
चाईबासा/संतोष वर्मा: टोटो प्रखंड में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का निर्माण कार्य प्रारम्भ करने का आदेश स्थानीय विधायक सह झारखंड सरकार के कल्याण मंत्री ने उपायुक्त को दिया है. विदित हो कि स्वास्थ्य विभाग से विगत छ माह से योजना स्वीकृति के साथ पांच करोड़ से अधिक राशि जिला परिषद को प्राप्त हो चुका है, विभाग के जिला परिषद को कार्यकारी एजेंसी भी नियुक्त किए हैं, लेकिन जिला परिषद इसे ठंडे बस्ते में डाल रखा था.
हाल के कुछ दिनों में अचार संहिता लागू हो जाने को ध्यान में रखते हुए राजनीतिक हस्तक्षेप होना स्वभाविक है. इधर इस सम्बंध में झामुमो अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष निसार हुसैन उर्फ डोगर के हस्तक्षेप और लिखत रूप से करने के बाद मंत्री ने कार्य प्रारम्भ करने का आदेश उपायुक्त को दिया है. टोटो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण पंद्रहवी वित्त आयोग की राशि है.
पंद्रहवी वित्त आयोग की राशि से जिला परिषद के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण किया जाएगा,स्वास्थ्य विभाग ने जिला परिषदों को कार्यकारी एजेंसियाँ नियुक्त किए हैं.छः महीने से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का आवंटन आया हुआ है, लेकिन काग़ज़ी प्रक्रिया में उलझा हुआ है. राजनीतिक हस्तक्षेप के बाद कारवाई की जाने की सूचना मिल रही है.
Tags
Chaibasa
CONSTRUCTION
DC Office - Chaibasa
Hospital
JHARKHAND
Minister Deepak Biruwa
PASCHIMI SINGHBHUM