जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकु का अग्निपरीक्षा कल, जगन्नाथपुर ही नहीं पुरे कोल्हान में भाजपा का खाता नहीं खुलेगाः सोनाराम सिंकु
कई मंत्री और प्रदेश अध्यक्ष सहित अन्य नेता करेगें मंच से भाजपा पर हमला
चाईबासा/संतोष वर्मा: राज्य में होने वाली बिधानसभा चुनाव को लेकर राष्टीय कांग्रेस पार्टी का अगामी विधानसभा चुनाव लक्षय 2024 को लेकर होने वाली जन संवाद कार्यक्रम का कोल्हान के जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र से शुभारंभ होने वाली है,वहीं जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सोनाराम सिंकु का माने तो अग्निपरीक्षा भी है। हलांकी जन संवाद को लेकर जगन्नाथपुर अनुमंडल आवास स्थित मैदान में जनसंवाद सह सभा समारोह को लेकर मंच बनकर तैयार हो चुका है। और पार्टी के कई मंत्री और झारखंड प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष सह चुनाव प्रभारी तथा कई अन्य प्रवक्ता मंच पर आयेगें और यहीं से चुनावी बिगूल फुंकेगें।
वहीं जिस तरह आदिवासी दिवस और गुवा गोली कांड में हुए शहिदों को श्रद्वांजली समारोह अपनी मजबूत जोरदार उपस्थिति दर्ज करानें में सार्थक हुए और राज्य के मुखिया हेमंत सोरेन के समक्ष अपनी छवी बनाने में सफल हुए विधायक सोनाराम सिंकु का एक बार फिर अग्निपरीक्षा देनी पड़ेगी शनिवार को जनसंवाद कार्यक्रम में। क्योंकि विधायक सोनाराम सिंकु पर कोड़ा दांपति का बी टीम या डमी कंडिटेट होने का आरोप गठबंधन दल के नेत्री और कुछ नेताओं द्वारा अफवाह फैलाया जा रहा है।
जबकी विधायक सोनाराम सिंकु के द्वारा मुखर हो कर कोड़ा दांपति पर हमला भी लगातार किया जा रहा है। स्थिति ऐसी हो गई है की आज विधानसभा चुनाव में केवल और केवल कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशी के बिच सिधा सिधा भीड़त है। दूसरी ओर सहजता से लोगों के बीच उपलब्ध और किए गए विकास कार्य को लेकर अपनी मजबुत पहचान बनाने में सार्थक हूए जिसके कारण क्षेत्र की जनता एक बार फिर विधायक सोनाराम सिंकु को दुबारा जीता कर विधानसभा भेजने का मनबना लिया है और पहली पसंद बन चुके है।
इधर श्री सिंकु नें कहा की जगन्नाथपुर विधानसभा तो कोल्हान से भाजपा का खाता तक नहीं खुलेगा।शनिवार को होने वाले जनसंवाद सह सभा समारोह में विधायक सोनाराम सिंकु का अग्निपरीक्षा होगी की श्री सिंकु पर लगाये जा रहे आरोप की कोड़ा दांपति का बी टीम है या फिर सोनाराम सिंकु अपने बलबुते पर अपनी जमीन तैयार की है।वैसे तो जनसंवाद कार्यक्रम में जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र से 10 हजार लोगों को आने की तैयारी कर रखा है।
ये होगें जनसंवाद कार्यक्रम में शामिल
कल 5 अक्तूबर दिन शनिवार को राष्टीय कांग्रेस पार्टी का अगामी लक्ष्य बिधानसभा चुनाव 2024 को लेकर जन संवाद कार्यक्रम जगन्नाथपुर अनुमंडल आवास स्थित मैदान में आयोजित की गई है। जिसमे हमारे झारखंड सरकार में ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री इरफान अंसारी, स्वास्थय मंत्री बन्ना गुप्ता, झारखंड प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, डॉ. अजॉय कुमार, खुंटी सांसद कालीचरण मुंडा, अशोक चौधरी, अभिजीत राज, डी. एन. चंपई, रामाश्रय प्रसाद, रामा खलखो, बिजय खान, अभिलाष साहू, राकेश्वर पांडे, अजय सिंह, सुनील सिंह, रघुनाथ पांडे , रेयाज़ अंसारी, देबू चटर्जी, छोटेराय किस्कू आदी।