31 करोड़ की लागत से हाटगम्हरिया–बालंडिया–मझगांव बेनीसागर सड़क मजबूतीकरण का विधायक ने किया शिलान्यास


चाईबासा: पथ निर्माण प्रमंडल चाईबासा की ओर से लगभग 44 किलोमीटर हाटगम्हरिया–बालंडिया–मझगांव बेनीसागर सड़क का मजबूतीकरण और मरम्मती कार्य का शिलान्यास मझगांव विधानसभा के लोकप्रिय विधायक माननीय निरल पूर्ति के द्वारा शुक्रवार को किया गया। इस मौके पर विधायक ने कहा कि झारखंड सरकार तेजी के साथ सभी क्षेत्र में विकास कर रही है। हाटगम्हरिया–बालंडिया–मझगांव बेनीसागर सड़क की मरमती का मांग काफी समय से किया जा रहा था, इसको देखते हुए विधानसभा में इस मांग को रखें और विभाग के द्वारा उसे पूरा किया गया। यह झारखंड सरकार की प्रतिबद्धता को दिखाती है।


विधायक ने कहा कि मझगांव विधानसभा को जोड़ने वाले सभी सड़कों को चकाचक किया जा रहा है । जब तक सड़के ठीक नहीं होगी तब तक विकास नहीं हो सकता। हाटगम्हरिया–बालंडिया–मझगांव बेनीसागर जोड़ने वाले यह सड़क आगे जाकर कोलकाता मुंबई हावड़ा के संपर्क में आती है। इसलिए जब तक यातायात की सुविधा बेहतर नहीं होगी, किसी भी क्षेत्र का विकास संभव नहीं है। इसी को देखते हुए यह प्रयास किया जा रहा है। गांव-गांव और पंचायत पंचायत से जिला मुख्यालय, प्रखंड मुख्यालय आसानी के साथ जुड़ सके यह हमारी सरकार की सोच है।

इस सड़क के बन जाने से मझगांव विधानसभा को जिला मुख्यालय से जोड़ने के लिए तीन सड़क मिल जाएगा। यह सड़क नेशनल हाईवे होते हुए चाईबासा पहुंचेगी। पहले मझगांव के लिए यह सड़क महत्वपूर्ण था। लेकिन नेशनल हाईवे की दुर्दशा के कारण उसमें लोग आना-जाना छोड़ दिए हैं। जब सड़क पूरी तरह बन जाएगा तो फिर से गाड़ियां सरपट दौड़ेगी।

Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post