सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र में मझगांव, चक्रधरपुर और मनोहरपुर विधानसभा में त्रिकोणीय चुनावी दंगल में नये चेहरे मार सकते है बाजी

विधायक निरल पूर्ति का पार्टी से टिकट पक्का होने की संभावना, सुनील सिरका के समर्थक अपने नेता को बागी चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे हैं

जगत मांझी अपने पिता और माँ की विरासत को बचाए रखने की चुनौती के साथ विधायक बनने की कोशिश में

सूत्रों की मानें तो सुखराम उरांव से और खास कर झामुमो से अपना अपमान का बदला लेने की तैयारी में हैं पूर्व विधायक शशिभूषण सामद


चाईबासा/संतोष वर्मा: राज्य में विधानसभा चुनाव की घोषणा भी हो गई और आज से चुनाव मैदान में कुदने के लिए प्रत्याशी पर्चा भी खरिदने लगें है. लेकिन इस चुनाव की डुगडुगी बजते ही सिंहभूम संसदीय क्षेत्र के तीन विधानसभा क्षेत्र में भाजपा एनडीए की स्थिति बेहतर प्रदर्शन करने की ओर अग्रसर.बाकी विधानसभा में इंडिगठबंधन मजबूत दिख रही है. चक्रधरपुर विधानसभा में पूर्व विधायक शशिभूषण समद को भाजपा से टिकट पक्का हो जाने के बाद भाजपा झामुमो पर भारी पड़ सकता है.

वहीँ मझगाँव विधानसभा में झामुमो के वर्तमान विधायक निरल पूर्ति को भारी विरोध के बाद पार्टी टिकट देने का निर्णय लेने पर चिंतन मंथन करने में लगी है, लेकिन सुनील सिरका चुनाव लड़ने का मन बना चुके हैं, सुनील के मैदान में उतरने से त्रिकोणीय संघर्ष में मझगाँव विधानसभा फंस सकता है. सुनील के पक्ष में झामुमो के युवा कार्यकर्ताओं की बड़ी फौज चुनाव में खुल कर काम करने के लिए तैयार हैं.

वहीं मनोहरपुर विधानसभा इस बार भाजपा अपनी सीट आजसू को दे दी है आजसू से सबसे ऊपर दिलबर खाखा का नाम तय माना जा रहा है, झामुमो से सांसद पुत्र जगत मांझी का टिकट मिलना तय माना जा रहा है. एक तरफ पिता और माँ के द्वारा बनाए हुए राजनीतिक विरासत को बचाए रखने की जिम्मेदारी जगत मांझी के कंधे पर होगी. दूसरी तरफ आजसू के सम्भावित उम्मीदवार दिलबर खाखा जगत मांझी के राजनीतिक मैदान पर अपना झंडा फहरा पाने में सफल हो पाएंगें, यह सवाल उठने लगा है.

अब देखना होगा की कौन किसको पटकनिया देता है इन तिनों विधानसभा में कौन कौन जित का सहरा पहन कर बिधानसभा पहूंचती है। खैर जो भी लेकिन इन तिनों विधानसभा में दिलचस्प चुनाव होने वाली है।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post