आदित्यपुर में खुला THE SOLSTICE रेस्टोरेंट पहली बार मेट्रो सिटी के रेस्टोरेंट जैसा ले सकते हैं अनुभव

नवरात्रि के बीच आम लोगों का रखा गया ध्यान आदित्यपुर में खुला फैमिली रेस्टोरेंट THE SOLSTICE


आदित्यपुर: आम लोगों के अच्छे स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए आदित्यपुर के मुख्य मार्ग के पास एक फैमिली रेस्टोरेंट खुला जहां पहले ही दिन ग्राहकों की जबरदस्त मौजूदगी देखी गई जहां आयोजक फनी भूषण दास ने बताया की जबरदस्त कार्यक्रम को दुर्गा पूजा के बीच रखा गया है।



ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को अच्छे स्वाद और बेहतरीन माहौल का मजा मिल सके साथ ही प्रतिदिन रेस्टोरेंट में शानदार गाने और बजाने की भी व्यवस्था रहेगी जिससे औद्योगिक क्षेत्र के लोग अपने आप को मेट्रो सिटी के बीच का अनुभव महसूस करेंगे।


वही उद्घाटन कार्यक्रम मास्टर शाश्वत कुमार दास के द्वारा किया गया उन्होंने बताया है कि कोरोना गाइडलाइन बच्चों के लिए स्वाद अनुसार स्टार एवं पूरे परिवार के लिए सबसे बेहतरीन स्थान का चुनाव इस रेस्टोरेंट को किया जा सकता है।

Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post