भाजपा के दिग्गज नेता चौधरी उमेश सिंह, संदीप अग्रवाल तथा सोमाय टुडू झारखंड मुक्ति मोर्चा में हुए शामिल


मुसाबनी/गणेश प्रसाद: झामुमो प्रखंड कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष प्रधान सोरेन के अध्यक्षता में एक बैठक संपन्न हुई। बैठक में भाजपा के स्थानीय नेता चौधरी उमेश सिंह एवं सोमाय टुडू, संदीप अग्रवाल के नेतृत्व मे दर्जनों महिलाएं एव पुरुष ने झामुमो पार्टी का थामा दामन। सभी को झामुमो के जिलाध्यक्ष सह माननीय मंत्री रामदास सोरेन ने पार्टी का पट्टा एवं फुल माला पहना कर स्वागत किया।


इस अवसर पर माननीय मंत्री श्री सोरेन ने कहा झारखण्ड में दोबारा हेमंत की सरकार बनने जा रही है क्योंकि हेमंत सरकार ने जो तीन साल झारखण्ड के लोगो के लिए काम किया है, वो काम भाजपा ने 20 साल मे नहीं किया है।


झामुमो पार्टी माटी की पार्टी है, इस पार्टी का जनाधार सबसे निचे व्यक्ति तक है, मुझे सिर्फ एक महीने मंत्री बनने का मौका मिला इस क्षेत्र में इंजीनियरिंग कॉलेज, डिग्री कॉलेज, पप्पू घाट में पुलिया का निर्माण, क्षेत्र के रस्ते, क्ष 10 करोड़ में पार्क का निर्माण ऐसा योजना है, जो धरातल में हमने उतारने काम किया।


जिन नेताओं ने झारखंड में 20 साल तक सत्ता संभाली, लेकिन जनता की समस्याओं की ओर ध्यान नहीं दिया, अब वे कार्यकर्ता भाजपा छोड़ कर आए हैं, उन्हें पार्टी मे उचित सम्मान मिलेगा, मुझे पूरा भरोसा है कि जो लोग पार्टी में शामिल हुए हैं वह पार्टी के हित में कार्य करेंगे।


कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता कान्हू सामंत, जिला उपाध्यक्ष बाघराय मार्डी, जिला कोषाध्यक्ष कालीपदो गोराई, सोमाय सोरेन, गौरंगो महली, महिला मोर्चा के अध्यक्ष श्रीमती मरियम दास, पार्वती सिंह, सुभाष मुर्मू, रामचंद्र मुर्मू, मनोरंजन महतो, हरमोहन महतो, लोबिन सबर, संजीवन पातर, अशरद राजा, सलीम जावेद, अब्दुल मोहिद,शेख अकबर, झुमरू खान आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post