अधिवक्ताओं ने किया विधायक दीपक बिरुवा को सम्मानित

राजाराम गुप्ता ने विधायक से की लीज नवीकरण की समस्या के समाधान को लेकर पहल करने की मांग


चाईबासा: चाईबासा विधानसभा क्षेत्र से लगातार चौथी बार भारी बहुमत से दीपक बिरुवा के विधायक निर्वाचित होने पर जिला बार एसोसिएशन के महासचिव फादर आगस्तीन कुल्लू के नेतृत्व में शनिवार को अधिवक्ताओं ने श्री बिरुवा के कार्यालय में भेंटवार्ता कर उन्हें माला पहनकर एवं पुष्प गुच्छ प्रदान कर सम्मानित किया। भेंट वार्ता में अधिवक्ता सह सामाजिक कार्यकर्ता राजाराम गुप्ता ने चाईबासा शहर में विगत कई वर्षों से लीज नवीकरण की जटिल प्रक्रिया से जूझ रहे शहरवासियों के समस्या के निदान व आपात स्थिति में जरूरतमंद मरीजों की सुविधा हेतु सदर अस्पताल में सीटी स्कैन की सुविधा उपलब्ध कराने की ओर उनका ध्यान आकृष्ट कराया।

श्री गुप्ता ने कहा कि लीज की जटिल प्रक्रिया को सरकार के माध्यम से सरलीकरण किए जाने अथवा वन टाइम सेटलमेंट किए जाने से लोगों को इसका लाभ मिलेगा।

इस पर विधायक दीपक बिरुवा ने कहा कि जल्द ही चाईबासा शहर के बुद्धिजीवियों का एक प्रतिनिधिमंडल मेरे नेतृत्व में माननीय मुख्यमंत्री से मिलेंगे जिसमें मुख्य सचिव एवं अन्य वरीय अधिकारियों की उपस्थिति में इसके समाधान की ओर ठोस पहल की जाएगी। वहीं सदर अस्पताल में सीटी स्कैन की व्यवस्था को लेकर डीएमएफटी के मद से सुविधा बहाल कराई जाएगी। भेंट वार्ता में मुख्य रूप से वरिष्ठ अधिवक्ता किशोर कुमार सिन्हा, हरीश शांडिल, अरुण प्रजापति राजेश नाग, विशाल शर्मा आदि मौजूद थे।

Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post