संजय कुमार सिन्हा को बीरर्मित नहीं करने का मामला विभागीय सचिव के श्रीनिवासन के पास पहुंचा: सुत्र

संजय कुमार सिन्हा अपनी ऊंची पहुंच और पैरवी से डरा कर रखते हैं कार्यपालक अभियंता को: सुत्र

PMGSY की योजना में संवेदकों को फर्जी बिल बना कर आर्थिक लाभ लेने की भी चर्चा है, जांच कराई जा सकती है

संजय कुमार सिन्हा अनुबंध पर नौकरी कर रहे हैं, लेकिन रुतबा और रौब से लगता है कि किसी मुख्य अभियंता से कम नहीं हैं

सूत्रों के अनुसार ग्रामीण कार्य विभाग को अपने पॉकेट में रखते हैं संजय कुमार सिन्हा, ट्रासंफर पोस्टिंग करने वाले बाबू लोग इनके जी हजूरी करते हैं

संजय कुमार सिन्हा के हैसियत के आगे JSRRDA के मुख्य अभियंता जेपी सिंह भी बौने लगने लगे हैं


रांची डेस्क/संतोष वर्मा: कौन है संजय कुमार सिन्हा, जिसकी चर्चा JSRRDA से लेकर चक्रधरपुर तक होती है। हां यह वही संजय कुमार सिन्हा हैं, जिसका स्थानांतरण होने पर भी कार्यपालक अभियंता चन्दन कुमार इनके पदस्थापन स्थान के लिए रिलीव करने की हिम्मत नहीं जुटा पाए हैं, यहां तक इनके रिलीव नहीं किए जाने की सुचना विभाग को नहीं दिया गया है, यूं कहा जा सकता है कि संजय कुमार सिन्हा भले ही अनुबंध पर नौकरी कर रहे हैं लेकिन स्थाई रूप से कर रहे सरकारी नौकरी वाले अभियंता से कई अधिक रौब और रुतबा रखते हैं।

सूत्रों की माने तो इनका फेस बुक अकाउंट पर जो फ़ोटो है, उसे देख कर यह आभास होता है कि कोई माफिया, दबंग प्रवृति के हैं, हाथों पर रायफल और एक्शन मोड पर नजर आ रहे हैं। सूत्र यह भी कहते हैं कि pmgsy की योजना में संवेदकों के साथ सांठगांठ कर डीपीआर और प्राक्कलन के विपरीत कराए गए कार्यों को boq के आइटम के आधार पर फर्जी बिल बनाने और संवेदकों से भारी कमिशन वसुली किए जाने का मामला जोरों पर है। 

आदेश का किया गया उल्लघंन

पांच साल के लगभग इस प्रमंडल में पदस्थापित हैं। सूत्र बताते हैं कि संजय कुमार सिन्हा की चलती JSRRDA में जेपी सिंह से कम नहीं हैं। सूत्र यह भी कहते हैं कि JSRRDA को और ग्रामीण कार्य विभाग को अपने पॉकेट में रखते हैं। सूत्र यह भी बताते हैं कि ट्रांसफर पोस्टिंग करने वाले प्रशाखा पदाधिकारी को संजय कुमार सिन्हा प्रत्येक माह मोटी रकम लेवी के रूप में पहुंचाते हैं। संजय कुमार सिन्हा की हैसियत का अंदाजा लगाया जा सकता है कि चक्रधरपुर में संवेदकों के साथ साथ नेतागण भी इनके परिक्रमा करते नज़र आते हैं। प्रमंडल में संजय कुमार सिन्हा के बिना चन्दन कुमार इनके योजनाओं में संवेदक को भुगतान तक नहीं करते हैं।

सूत्रों के अनुसार संजय कुमार सिन्हा की आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित करने का मामला भी दर्ज किया जा सकता है। साथ ही संजय कुमार सिन्हा को रिलीव नहीं कर विभागीय आदेश की अवहेलना किए जाने पर चन्दन कुमार से स्पष्टीकरण पूछा जा सकता है। सूत्रों की मानें तो संजय कुमार सिन्हा के विरुद्ध विभाग के सचिव के श्रीनिवासन के यहां मामला पहुंचाने की बात कही गई है,करवाई की जाने की चर्चा है।

Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post