जगन्नाथपुर मौलानगर मैदान में कलपना सोरेन का जनसभा कल, दहारेगी और विपक्षयों पर बरसेगी

महागठबंधन दल के साझा कांग्रेस प्रत्याशी सोनाराम सिंकु के यक्ष में मांगेगी वोट

कलपना सोरेन को सुनने के लिए महिलाएं उत्साहित, तैयारी पुरी


चाईबासा: झामुमो कांग्रेस महागठबंधन दल के साझा प्रत्याशी सोनोराम सिंकु के पक्ष में गाडेंय विधायक सह झामुमो का ब्रांड प्रचारक कलपना सोरेन सोमबार को जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र के जगन्नाथपुर मौलानगर मैदान में जनसभा को करेगी संबोधित.

इस जनसभा को लेकर मंच बनाने का कार्य पुरी हो गई है,उक्त जनसभा का आयोजन दिन के 12 बजे होगा. वहीं एक बार फिर महागठबंधन दल के साझा कांग्रेस प्रत्याशी सोनाराम सिंकु इस सभा को सफल बनाने के लिए पुरी ताकत झोक दिया है. 

इधर सभा स्थल का जायजा लेने विधायक सह प्रत्याशी सोनाराम सिंकु पहुंचे. इधर कलपना सोरेन के आगमन को लेकर जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांव गांव की महिलाओं में गजब का उत्साह देखा जा रहा है, सभी महिलाओं के जुवान पर झामुमो के व्रांड स्टार प्रचारक सह नेत्री कलपना सोरेन की दहार सुनने के लिए जुवान पर है.

कलपना सोरेन के साथ मंच पर राज्य के परिवहन मंत्री दीपक बिरूवा, गठबंधन दल के साझा कांग्रेस प्रत्याशी सोनाराम सिंकु, झामुमो पश्चिमी सिंहभूम जिला सचिव सोनाराम देवगम, जिला परिषद अध्यक्ष लक्षमी सुरीन, कांग्रेस जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर दास आदि मौजूद थे.

Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post