मुसाबनी प्रखंड कांग्रेस कमेटी ने मनाई इंदिरा गांधी की जयंती

फोटो- पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की जयंती मनाते कांग्रेसी

मुसाबनी: मंगलवार को मुसाबनी प्रखंड कांग्रेस कमेटी की ओर से पार्टी के वरिष्ठ नेता लक्ष्मण चंद्र बाग की अध्यक्षता में मुसाबनी यूनियन ऑफिस कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित कर भारत की पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी जी की जयंती मनाई गई। इस दौरान उपस्थित कांग्रेस नेता व कार्यकर्ताओं ने इंदिरा गांधी की तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन किया।

बतौर मुख्य अतिथि तापस चटर्जी ने कहा कि देश के विकास में इंदिरा जी का अतुलनीय योगदान रहा। उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी ने 1975 में बीस सूत्री कार्यक्रम शुरू किया, जिसका उद्देश्य गरीबी उन्मूलन और गरीबों के जीवन स्तर को ऊपर उठाना था। बैंकों का राष्ट्रीयकरण इनकी देन है। कार्यक्रम को लक्ष्मण चंद्र बाग ने संबोधित करते हुए कहा कि आज हमें पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के बताए गए मार्ग पर चलने की जरूरत है तभी भारत सशक्त व मजबूत बना रहेगा। मौके पर बच्चों के बीच तापस चटर्जी द्वारा लड्डू का वितरण किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेसी नेता तापस चटर्जी, लक्ष्मण चंद्र बाग, शत्रुघ्न प्रसाद, राजेंद्र पासवान, मोहम्मद इब्राहिम, कृष्णा पातर, संजय नायक, शिबू गुरूंग, सपन कुंडू, वैद्यनाथ मिश्र, एंथोनी दास, एंथोनी बास्टिन, गोपाल दास, बरसा दास, सीमा कुमारी, शोभा रानी ब्रिनेड आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post