मुसाबनी में आयोजित रक्तदान शिविर में 75 यूनिट रक्त हुआ संग्रह

फोटो- रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाते मंत्री रामदास सोरेन

मुसाबनी: मुसाबनी प्रखंड के पश्चिमी बादिया पंचायत सचिवालय केला बागान में मंगलवार को मदरसा गरीब नवाज समिति एवं कुर्मी संस्कृति विकास समिति झारखंड एवं एन एच ब्लड सेंटर जमशेदपुर के संयुक्त तत्वाधान में  रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।


इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड सरकार के मंत्री का घाटशिला के विधायक रामदास सोरेन, कुर्मी सांस्कृतिक विकास समिति के केंद्रीय अध्यक्ष सपन कुमार महतो, गोमा महतो, सोमा महतो,कान्हू सामन्त, चौधरी उमेश सिंह, जगदीश भक्त, समाजसेवी खुदीराम महतो, महिला मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष मारिया दास, पार्वती सिंह, संजीवन पातर, मुखिया भीमसेन मुर्मु, रामचंद्र मुर्मू, अर्जुन मार्डी आदि मौजूद थे।

आयोजक समिति द्वारा मंत्री रामदास सोरेन एवं उन अतिथियों का बुके देकर स्वागत किया गया मंत्री रामदास सोरेन ने दीप प्रज्वलित कर रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने रक्तदाताओं को बुके देकर उनका हौसला अफजाई किया। विधायक रामदास सोरेन के अंगरक्षक सुराई हेम्ब्रम ने भी रक्तदान किया।


रक्तदाताओं को अंग वस्त्र एवं प्रमाण पत्र देकर मंत्री ने सम्मानित किया इस मौके पर मुसाबनी प्रखंड कार्यालय के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर गौतम मनी, कनीय अभियंता शीतल महापात्र, शेख अब्दुल वाहिद मोहम्मद इरफान सोम महतो आशा कुमार गुड्डी सिंह सहित 75 लोगों ने रक्तदान किया। जिनमें महिलाओं की संख्या 9 एवं पुरुषों की संख्या 66 थी।

शिविर को सफल बनाने में सपन कुमार महतो, गोमहा महतो, सोमा महतो, कारमी माझी, अकबर अली, मोहम्मद हलीम, जमालुद्दीन, मोहम्मद सलीम जावेद आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post