S.R.Rungta B-Division League, 2024-25: एस० आर० रुंगटा बी-डिविजन लीग, 2024-25

चाईबासा क्रिकेट क्लब को पराजित कर स्टूडेंट क्लब सेमीफाईनल में......


चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रहे एस आर रूंगटा बी-डिविजन लीग के अंतर्गत आज खेले गए पहले क्वार्टर फाईनल मैच में स्टूडेंट क्लब चाईबासा ने चाईबासा क्रिकेट क्लब को एक नजदीकी मुकाबले में तीन विकेट से पराजित कर सेमीफाईनल में अपना स्थान सुनिश्चित कर लिया।

चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए आज के मैच में टॉस स्टूडेंट क्लब के कप्तान ने जीता तथा विपक्षी टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। उनका यह निर्णय सही साबित हुआ जब चाईबासा क्रिकेट क्लब की पूरी टीम 25 ओवर में मात्र 87 रन बनाकर आल आउट हो गई। पिछले लगातार तीन मैच में शानदार बल्लेबाजी कर टीम को जीत दिलाने वाले कप्तान आमर्त्य चौधरी के जल्द आउट होते ही सी सी सी की पूरी पारी लड़खड़ा गई। चाईबासा क्रिकेट क्लब की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज मनु राज ने चार चौकों की मदद से 27 रन तथा रोहित बरजो ने एक चौका एवं दो छक्कों की सहायता से 19 रन बनाए। अन्य कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक तक नहीं पहुंच पाया। स्टूडेंट क्लब की ओर से आकाश यादव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मात्र 13 रन देकर चार विकेट तथा मनीष कुमार ने 16 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। कप्तान मो० वसीम को दो सफलता हाथ लगी।

जीत के लिए निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्टूडेंट क्लब की हालत भी उस समय खराब हो गई जब उसके सात बल्लेबाज मात्र 56 रन के स्कोर पर पैविलियन लौट गए। परंतु आठवें विकेट के लिए मनीष कुमार एवं मोअज्जम खान ने 32 रनों की बेहतरीन साझेदारी निभाकर टीम की नैया को पार लगाया। मनीष कुमार ने चार चौकों की सहायता से सर्वाधिक नाबाद 23 रन बनाए। अन्य बल्लेबाजों में तौसिफ एहसान ने 13, एवं अंकित शर्मा, आकाश यादव तथा मो० वसीम ने 10-10 रनों का योगदान दिया। चाईबासा क्रिकेट क्लब की ओर से पियुष त्यागी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 17 रन देकर तीन विकेट तथा ह्रितिक सेठ ने 25 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। रोहित बरजो को एक विकेट प्राप्त हुआ।

एस आर रूंगटा बी-डिविजन लीग के अंतर्गत कल खेले जाने वाले दूसरे क्वार्टर फाईनल मुकाबले में लक्ष्मण गिलुआ क्रिकेट क्लब चक्रधरपुर का मुकाबला शाह स्पोर्ट्स क्रिकेट अकादमी चक्रधरपुर से होगा।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post