वरिष्ठ अधिवक्ता ओंकार प्रसाद के निधन पर बार एसोसिएशन में किया गया श्रद्धांजलि सभा का आयोजन


चाईबासा: जिला बार एसोसिएशन चाईबासा के वरिष्ठ अधिवक्ता ओंकार प्रसाद का निधन 12 नवंबर को हो गया। वहीं गुरुवार को जिला बार एसोसिएशन सभागार में ओंकार प्रसाद के निधन को लेकर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। मौके पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद ने कहा कि ओंकार प्रसाद जी एक सरल स्वभाव के मृदुभाषी अधिवक्ता थे। उनके पिता स्व द्वारिका प्रसाद भी बार एसोसिएशन में अधिवक्ता थे। उन्होंने वर्ष 1983 में बार एसोसिएशन में अधिवक्ता के रूप में योगदान दिया।


सभा में मुख्य रूप से मुख्य रूप से उपाध्यक्ष कैसर परवेज, महासचिव फादर अगस्तीन कुल्लू, झारखंड स्टेट बर काउंसिल के सदस्य अनिल कुमार महतो, वरिष्ठ अधिवक्ता निरंजन प्रसाद साव, नीरज कुमार, सतीश चंद्र महतो, दामोदर विश्वकर्मा, सुभाष चंद्र मिश्रा, दुर्योधन गोप, विमल पांडे, अधिवक्ता सह सामाजिक कार्यकर्ता राजा राम गुप्ता, ताज खान, सौरव घोष, नीमचंद राम, प्रमोद प्रसाद, किशोर महतो, गोरांग महतो, सुकुमार दरीपा, संतोष गुप्ता, विशाल शर्मा, जयंती कुमारी, शोभा कुमारी, अनामिका गोप, अली हैदर, शरण पान, राजकुमार प्रजापति, धर्म सिंह हेस्सा के साथ-साथ काफी संख्या में अधिवक्तागण मौजूद थे।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post