माल समाज द्वारा बहरागोड़ा विधानसभा में विधायक समीर महंती का प्रचंड बहुमत से जीत पर स्वागत समारोह आयोजित किया गया


बहरागोड़ा:
बहरागोड़ा प्रखंड के खंडामौदा पंचायत अंतर्गत दिकबर्दा में बुधवार को माल समाज द्वारा बहरागोड़ा विधानसभा में विधायक समीर महंती का प्रचंड बहुमत से जीत होने पर स्वागत समारोह आयोजित किया गया. इस अवसर पर विधायक को माला पहना कर तथा अंगवस्त्र प्रदान कर गाजे बाजे के साथ स्वागत किया गया.


इस अवसर पर विधायक समीर महंती ने सभी को संबोधित करते हुए कहा की आप सभी का आशीर्वाद से बहरागोड़ा विधानसभा में मेरी प्रचंड बहुमत से जीत हुई है. आप सभी लोगों का प्रतिदान कभी भूलाया नहीं जा सकता. यह जीत मेरी नहीं आप सब की जीत है. बहुत ही जल्द आप सभी का मांग पूरा होने वाला है.

आने वाले अप्रैल महीना के अंदर दिकबर्दा गांव में हरी मंडप का शिलान्यास करके काम शुरू किया जायेगा. तथा एन एच दिकबर्दा चौक से दिकबर्दा गांव तक जर्जर सड़क का टेंडर निकाल करके इसका भी शिलान्यास करके काम चालू होगा. तथा माल समाज का जो मांग है उनको एस सी की सूची में शामिल करना उसके लिए हमने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की है ताकि जल्द ही माल समाज की मांग पूरा हो सके.


उन्होंने कहा आने वाले कुछ ही दिनों के अंदर सभी महिलाओं के बैंक खाते में मैया सम्मान योजना के तहत 2500 रुपिया आयेगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झारखंड राज्य के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं.

मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष असित मिश्रा, निर्मल दुबे, मुन्ना होता, गोपन परिहारी, बिशु ओझा, पप्पू राउत, सुब्रतो पानी, मिथुन कर, माल समाज के सचिन नायक, सुधीर नायक, विजय नायक, सब्बसाची नायक, शिवानंद नायक, गोपाल नायक, पुकलेश नायक, रिंकू नायक, बिजन नायक, बिपुल नायक, रवींद्र नायक, महादेव नायक, गुरुचरण बाग, तुषार कांति नायक, विश्वनाथ नायक आ दिउपस्थित थे.

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post