अनुशासन में रहकर निरंतर व कठोर परिश्रम करें, सफलता अवश्य मिलेगी: दीपक
चाईबासा: आदिवासी विकास समिति धूमकुडिया के तत्वाधान में टाटा स्टील फाउंडेशन के सहयोग से गोकुलधाम सेन टोला में रविवार को एक दिवसीय कोल्हान प्रमंडलीय क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें कोल्हान के विभिन्न क्षेत्रों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभावान विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। वही नौकरी प्राप्त करने वाले युवाओं को भी सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिता में पहला स्थान बन टोला चाईबासा, द्वितीय स्थान गीतिलिपि चाईबासा और तृतीय स्थान स्टेट लाइब्रेरी चाईबासा ने प्राप्त किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में लोकप्रिय विधायक श्री दीपक बिरुवा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में सुभाष बनर्जी एवं अन्य उपस्थित हुए। सभी विजेताओं को अतिथियों के हाथों पुरस्कार प्रदान कर बच्चों का उत्साहवर्धन भी किया गया।
इस मौके पर विधायक जी ने कहा कि क्विज प्रतियोगिता का आयोजन होते रहना चाहिए, इससे बच्चों में आत्मविश्वास के साथ-साथ तार्किक ज्ञान का भी विकास होगा। बच्चों को हर कार्य के लिए अवसर प्रदान करना उनके उज्जवल भविष्य के लिये जरूरी है। उन्होंने कहा पढ़ाई के साथ अन्य गतिविधियों में हिस्सा लेने से सर्वांगीण विकास होता है। इसके लिए अनुशासन में रहकर कम संसाधनों में भी निरंतर व कठोर परिश्रम करने की जरूरत है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में आयोजन समिति के अध्यक्ष हरीश लकड़ा, संचु तिर्की, कदरु टोप्पो, भरत भूषण खलको, गम्हा बाड़ा, वीरेंद्र उरांव, विश्वकर्मा टोप्पो, भगवान दास तिर्की, धर्म धर्मा समेत अन्य का योगदान सराहनीय रहा।