मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना के तहत कैंसर पीड़ित दो मरीजों को 10 लाख रुपए की दी गई स्वीकृति


चाईबासा: मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना के तहत चिकित्सीय सहायता उपलब्ध कराने हेतु सोमवार को सदर अस्पताल में अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. शिवचरण हांसदा की अध्यक्षता में असाध्य रोग समिति की बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में समिति के पास आए कैंसर पीड़ित दो मरीजों के आवेदनो क्रमशः तांतनगर निवासी श्रीमती नामशी कुई (59) व कुमारडूंगी प्रखंड अंतर्गत दिकूबालकांड निवासी नरेंद्र नायक (51) जिनका इलाज आदित्यपुर स्थित 111 सेव लाइफ हॉस्पिटल में चल रहा है। उन दोनों मरीजों को इलाज हेतु 5 -5 लख रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई।

बैठक में मुख्य रूप से चाईबासा विधायक दीपक बिरुवा के प्रतिनिधि राजा राम गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना एक कल्याणकारी योजना है, इसका लाभ और अधिक लोगों को मिले इसके लिए और अधिक इस योजना का व्यापक प्रचार प्रसार किए जाने की आवश्यकता है। ताकि जरूरतमंदों की जान बचाई जा सके। मौके पर डॉ पॉलिना मुंडू, डॉ बारियल मार्डी, प्रधान लिपिक सुभाष सोरेन आदि मौजूद थे।

Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post