बहरागोड़ा: बहरागोड़ा में एनएच की बाईपास सड़क जर्जर हो गयी है। सड़क पर उड़ती धूल से लोग त्रस्त हो गये है। आज विधायक समीर कुमार मोहंती के नेतृत्व में सड़क मरम्मत को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा ने धरना-प्रदर्शन किया।
उड़ती धूल के कारण लोग बीमार हो रहे हैं। लगभग दो साल से सड़क जर्जर है. एन एच आई अधिकारी मरम्मत की दिशा में मौन है। आम लोगों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है।
बताया गया कि राष्ट्रीय उच्च पथ की मरम्मत केंद्र सरकार के अधीन है, न समय पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है न मरम्मत।
सोमवार को विधायक समीर महंती ने प्रशासन को 7 दिन का अल्टीमेटम दिया है। कहा कि अगर 7 दिन के अंदर सड़क का हालत दुरुस्त नहीं किया गया तो झारखंड मुक्ति मोर्चा मेरी पूरी टीम के साथ सड़क पर उतरेगी फिर सड़क किया जायेगा।
विधायक ने जमशेदपुर के उपायुक्त अनन्या मित्तल को फोन करके नाराजगी जाहिर करते हुए कहा हम यहां पर सूचना देते हुए धरना प्रदर्शन बैठे हैं लेकिन प्रशासन का कोई भी पदाधिकारी अभी मौके पर नहीं पहुंचा है इसका जवाबदही कौन होगा।