शहरी संवेदक संघ में चार संवेदक माननीय के नाम पर कार्यपालक अभियंता से नजदीकी बढ़ाते हुए आर्थिक लाभ लिए जाने का अप्रत्यक्ष रूप से आरोप लगाए गए
माननीय मंत्री का रौब और धौंस दिखा कर अभियंताओं को टॉर्चर करने की भी चर्चा
चाईबासा/संतोष वर्मा: शहरी संवेदक संघ के वन भोज में तीन विधायक नहीं आने की चर्चा इस ग्रामीण संवेदक संघ में होने की वजह सामने आई। सूत्रों की माने तो शहरी संवेदक संघ में चापलूसी और कमिशन वसुली से संबंधित चार दो संवेदक से जुड़ी है। माननीय के नजदीकी के नाम पर उक्त दो संवेदक सभी एजेंसी में अपना डर और पैठ बनाने में लगे रहते हैं।
ग्रामीण संवेदक संघ के कार्यक्रम में सभी माननीय के शामिल होने से संवेदकों का उत्साह देखा गया। सभी माननीय ने नया साल का गर्मजोशी से एक दूसरे को बधाई दी, संवेदकों को शुभकामना दी। ग्रामीण संवेदक संघ को मजबूत बनाने की भी चर्चा हुई। क्रिसमस की बधाई देने के साथ सभी माननीय भोज का आनन्द लिए।
संवेदकों के तालमेल से जिला का विकास करने की बात कही गई। माननीय मंत्री ने सभी संवेदकों को काम देने की बात कही। नई सरकार, नया साल, अच्छे सोच के साथ आगे बढ़ने की शुभकाना देने के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस कार्यक्रम को अशोक प्रधान और पप्पु बाईपोई, राजेश महतो के साथ सैकड़ों संवेदकों ने सफल बनाया।
मौके पर परिवहन मंत्री दीपक बिरुआ, खरसांवा विधायक दशरथ गगराई, मनोहरपुर के सबसे युवा विधायक जगत मांझी, मझगांव विधायक निरल पूर्ति और जगन्नाथपुर विधायक सोना राम सिंकु की उपस्थिति से कार्यक्रम में शामिल सभी संवेदक का मनोबल बढ़ाने का काम किए।