जिला झामुमो की बैठक गुवा में 2 सितबंर को : बुधराम लागुरी

जिला झामुमो की बैठक गुवा में 2 सितबंर को : बुधराम लागुरी


sss








गुआ शहीद दिवस को लेकर आवश्यक तैयारी को लेकर होगी बैठक

संतोष वर्मा

Chaibasa: आगामी 08 सितम्बर को गुवा में आयोजित होने वाले शहीद दिवस और झारखण्ड राज्य निर्माता व दिशूम गुरु शिबू सोरेन का ' अंतिम जोहार यात्रा ' कार्यक्रम की तैयारी को लेकर झारखण्ड मुक्ति मोर्चा, पश्चिमी सिंहभूम, जिला समिति की बैठक आगामी 02 सितम्बर को नोवामुंडी प्रखंड के गुवा में होगी. इस बैठक में माननीय मंत्री, माननीय सांसद, माननीय विधायकगण, केंद्रीय सदस्यगण, जिला समिति के सभी पदाधिकारीगण, जिला वर्ग संगठन के अध्यक्ष/सचिवगण, नोवामुंडी और जगन्नाथपुर प्रखंड के समस्त पदाधिकारियों का उपस्थिति अनिवार्य है. यह जानकारी झामुमो जिला प्रवक्ता बुधराम लागुरी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है. श्री लागुरी ने कहा झामुमो जिला अध्यक्ष श्री सोनाराम देवगम के निर्देशानुसार आगामी 02 सितम्बर 2025, दिन- मंगलवार को गुआ डीबी गेस्ट हाउस में 12 बजे से गुआ शहीद दिवस को लेकर आवश्यक तैयारी बैठक रखा गया है। इन्होंने कहा कि हर वर्ष कि भांति इस वर्ष भी गुवा गोलीकांड के शहीदों को जिले के सभी क्रांतिकारी झामुमो कार्यकर्ता जोश खरोश के साथ कार्यक्रम को सफल बनाते हुए वीर शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. वहीं झामुमो केंद्रीय समिति से मिले निर्देशों का पालन करते हुए झारखण्ड राज्य निर्माता व दिशूम गुरु शिबू सोरेन का ' अंतिम जोहार यात्रा ' रथ को जिले के सभी गाँव से गुज़ारते हुए चाईबासा मुख्यालय तक की जो रुट चाट मिली है उसके मुताबिक अंतिम पड़ाव तक पहुंचाने के दिशा में अंतिम निर्णय लिए जायेंगे. हालांकि अभी तक केंद्रीय समिति की ओर से अंतिम यात्रा की तिथि तय नहीं किये गए हैं. क्योँकि जिला समिति से केंद्रीय समिति को जब तक रुट चाट उपलब्ध नहीं कराई जाती है तब तक अंतिम जोहार यात्रा का पश्चिमी सिंहभूम जिले के लिए समय नहीं दिए जा सकेंगे, लेकिन जिला झामुमो अपनी तैयारी में जुटी हुई है. श्री लागुरी ने कहा कि झारखण्ड राज्य व दिशूम गुरु शिबू सोरेन का ' अंतिम जोहार यात्रा ' के माध्यम से आमजनों को श्री सोरेन के त्याग, बलिदान, संघर्ष, झारखण्ड अलग राज्य आंदोलन समेत कई जीवनी से सम्बंधित जानकारी दिए जायेंगे.

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post