आदिवासी मित्र मण्डल के द्वारा मागे एवं बा: पोरोब की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित की गई


चाईबासा: 5 जनवरी 2025, रविवार को आदिवासी मित्र मण्डल में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य मागे एवं बा: पोरोब के आयोजन समिति के विस्तार के लिए योजना बनाना था। बैठक में निम्नलिखित प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा की गई और निर्णय लिए गए:

1. मैदान की सफाई: बैठक में यह निर्णय लिया गया कि आयोजन स्थल, अर्थात् मैदान की सफाई जल्द से जल्द करनी है ताकि कार्यक्रम के दिन कोई समस्या न हो और आयोजन स्थल साफ-सुथरा रहे।

2. रसीद बुक और निमंत्रण पत्र: बैठक में रसीद बुक और निमंत्रण पत्रों को शीघ्र छपवाने का निर्णय लिया गया। इस कदम से आयोजन को लेकर जनता में जागरूकता बढ़ेगी और लोग समय पर कार्यक्रम में भाग ले सकेंगे।

मारंग गोमके जयपाल सिंह मुंडा जी के नाम चौक का नामकरण: 3 जनवरी 2025 को आयोजित एक कार्यक्रम में मारंग गोमके जयपाल सिंह मुंडा जी के नाम पर चौक का नामकरण किया गया था। इस नामकरण का आयोजन समिति ने पूरी तरह से समर्थन किया और इसे आदिवासी समाज के प्रति एक सम्मानजनक कदम माना।

पुलिस द्वारा क्रांतिकारी साथियों की मारपीट: 4 जनवरी 2025 को दिनकर कच्छप एवं अन्य क्रांतिकारी साथियों के साथ पुलिस द्वारा की गई मारपीट की कड़ी निंदा की गई। बैठक में यह कहा गया कि इस प्रकार की घटनाएं आदिवासी समुदाय और सरकार के बीच विश्वास को कमजोर करती हैं। पुलिस द्वारा की गई यह हिंसा न केवल एक व्यक्तिगत घटना है, बल्कि पूरे आदिवासी समाज की चिंता का विषय है।

बैठक में यह भी चर्चा की गई कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाने चाहिए ताकि आदिवासी समुदाय में सुरक्षा और विश्वास का माहौल बने।

आज के इस बैठक में मुख्य रूप से गणेश चंद्र कुदादा, कालिया जामुदा, संजय केरकेट्टा, सुखराज सुरीन, देवा माझी, रबिन्द्र गिलुवा, कुश माझी, सिद्धार्थ जामुदा, मंजू हेस्सा, मंटू गगराई, पंकज बाँकिरा, कैलाश बाँकिरा, सुरेश हेमब्रम, सरस्वती हेस्सा, दीपक बोदरा, दीपक बाँकिरा विवेक बाजरा, विवेक बाँकिरा इत्यादि लोग उपस्थित थे।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post