चाईबासा: प०सिंहभूम जिला मुख्यालय चाईबासा शहर में दिनांक 25 जनवरी 2025 को आयोजित कांग्रेस का जय बापू, जय भीम, जय संविधान अभियान मार्च को सफल बनाने के उद्देश्य से गुरुवार को कांग्रेस भवन चाईबासा में कांग्रेस जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर दास की अध्यक्षता में बैठक की गई तथा रूप-रेखा तैयार किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर दास ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के निर्देशानुसार कांग्रेस पार्टी ने संविधान की रक्षा और इसके सिद्धांतो के प्रति पार्टी के समर्पण पर जोर देने के लिए साठ दिवसीय अभियान शुरू किया गया था। इस कड़ी में प०सिंहभूम जिला में भी अभियान चलाया गया था, जिसका समापन शनिवार को चाईबासा में मार्च निकालकर किया जाएगा ।
जय बापू, जय भीम, जय संविधान अभियान मार्च सुबह ग्यारह बजे कांग्रेस भवन, चाईबासा से निकलकर पोस्ट ऑफिस चौक, कोर्ट मार्ग, जैन मार्केट चौक, शहीद पार्क चौक पहुँचेगा जहाँ पर सभा के साथ अभियान का समापन किया जाएगा।
बैठक में कांग्रेस प्रदेश महासचिव आरजीपीआरएस त्रिशानु राय, सेवादल मुख्य संगठक लक्ष्मण हासदा, जिला सचिव जानवी कुदादा, प्रखंड अध्यक्ष दिकु सावैयां, मंजु बिरुवा, अल्पसंख्यक जिला उपाध्यक्ष जहाँगीर आलम, पूर्व जिला कोषाध्यक्ष राधा मोहन बनर्जी, सचिव संतोष सिन्हा, नंद गोपाल दास, बबलु सिंकु, बचन खान, कार्यालय सचिव सुशील कुमार दास आदि मौजूद थे।