जयंती पर याद किए गए नेताजी सुभाष चंद्र बोस

नेताजी ने देश की आजादी में निभाई अग्रणी भूमिका: कांग्रेस


चाईबासा: नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती गुरुवार को कांग्रेस भवन चाईबासा में मनाई गई। कांग्रेसियों ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया। नेताजी के जयंती पर सभी कांग्रेसियों ने एक स्वर में कहा कि नेताजी ओजस्वी भाषण से देश के आजादी में अग्रणी भूमिका निभाई। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर रहते हुए लोगो को एक होकर स्वतंत्रता की लड़ाई लड़ने के लिए प्रेरित किया।

आजाद हिन्द फौज की स्थापना करने के पीछे उनका मकसद रहा था कि साम्राज्य वादी अंग्रेजी हुकूमत को सिर्फ सत्याग्रह के साथ हम नहीं हटा पाएंगे, इस लिए युवाओं से आवाह्न किया कि तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आजादी दूंगा के जय घोष के साथ अंग्रेजी हुकूमत के विरुद्ध हुंकार भरते हुए अपनी अतुलनीय सहभागिता निभाई। किसी भी संगठन को चलाने के लिए दोनों तरह के दल की आवश्यकता पड़ती है जहाँ नरम होना है वहा नरम और अगर जब लगता है नरम हो कर कार्य सिद्धि में विलंभ हो रही है वहीं पर गर्म विचारधारा की अति आवश्यता पड़ने लगती है, जिसका निर्वाहन भारत के वीर सपूत नेताजी बोस ने मरते दम तक निभाया।

मौके पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर दास, प्रदेश महासचिव आरजीपीआरएस त्रिशानु राय, भारत यात्री लक्ष्मण हासदा, जिला सचिव जानवी कुदादा, अल्पसंख्यक जिला उपाध्यक्ष जहाँगीर आलम, प्रखंड अध्यक्ष दिकु सावैयां, मंजु बिरुवा, पूर्व जिला कोषाध्यक्ष राधा मोहन बनर्जी, पूर्व जिला सचिव संतोष सिन्हा, नंद गोपाल दास, सुशील पाड़ेया, सगुन हासदा, सत्येन महतो, बचन खान, जतिन दास, बबलु सिंकु, सुशील कुमार दास आदि मौजूद थे।

Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post