सरायकेला/दीपक कुमार दारोघा: आगामी गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी को लेकर सरायकेला खरसांवा जिला उप विकास आयुक्त सह आईटीडीए परियोजना निदेशक आशीष अग्रवाल की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में समीक्षा बैठक हुई जिसमें उन्होंने सभी तैयारियां ससमय पूर्ण करने के लिए दिए निर्देश।
बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि संबंधित विभागीय पदाधिकारी कार्यक्रम की तैयारी हेतु सौंपे गए कार्यों को ससमय पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगे। गणतंत्र दिवस के अवसर पर पूर्व की भांति इस वर्ष भी मुख्य समारोह स्थल पर सभी विभाग के तरफ से झांकी प्रस्तुत किए जाएंगे। इसके लिए संबंधित विभाग अपने तैयारी ससमय पूर्ण कर लेंगे। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह आयोजन को लेकर बिंदुवार चर्चा करते हुए उन्होंने कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बताया गया कि मुख्य समारोह स्थल की साफ सफाई, समारोह स्थल पर पेयजल एवं चलन्त शौचालय की व्यवस्था हेतु कार्यपालक पदाधिकारी सरायकेला नगर पंचायत को निर्देशित किया गया है। इसके अलावे सरायकेला शहर के मुख्य चौक चौराहों की साफ-सफाई तथा सजो-सज्जा सम्बन्धित कार्यों के लिए भी कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत सरायकेला को निर्देशित किया गया।
यह भी बताया गया कि 21, 22 एवं 23 जनवरी को बिरसा मुंडा स्टेडियम, सरायकेला में परेड रिहर्सल होगा। वहीं 24 जनवरी को उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक फूल परेड रिहर्सल का निरीक्षण करेंगे। पूर्वाभ्यास के दौरान सभी पदाधिकारी स्थल पर उपस्थित रहेंगे।
बैठक में दिए गए दिशा निर्देश के मुताबिक सभी अंचल अधिकारी, उत्पाद अधीक्षक, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत, नगर परिषद, सचिव बाजार समिति को निर्देश दिया गया कि गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर स्थानीय बाजार में मांस-मछली बिक्री एवं मदिरा के सेवन नहीं करने हेतु आम जनता को जागरूक करेंगे।
उक्त बैठक में अपर उपायुक्त श्री जयवर्धन कुमार,डीआरडीए निर्देशक डॉ अजय तिर्की, सरायकेला अनुमंडल पदाधिकारी श्री सदानंद महतो, जिला परिवहन पदाधिकारी एवं सभी सम्बन्धित विभागीय पदाधिकारियों की उपस्थिति रही।