उपायुक्त नें टोंटो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सेरेंगसिया स्थित शहीद स्मारक स्थल का किया निरीक्षण


चाईबासा/संतोष वर्मा: पश्चिम सिंहभूम जिला दण्डाधिकारी -सह- उपायुक्त कुलदीप चौधरी के द्वारा उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा, सदर चाईबासा अनुमंडल पदाधिकारी संदीप अनुराग टोपनो व जिला नजारत उपसमाहर्ता देवेंद्र कुमार सहित अन्य की मौजूदगी में टोंटो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सेरेंगसिया स्थित शहीद स्मारक स्थल का निरीक्षण किया गया।



इस दौरान वरीय पदाधिकारी के द्वारा स्मारक स्थल का भीतरी एवं बाहरी भाग का भ्रमण कर वहां उपलब्ध व्यवस्थाओं का अवलोकन करते हुए आगामी 2 फरवरी 2025, शहीद दिवस के अवसर पर होने वाले आयोजन की तैयारियों के तदर्थ स्मारक समिति के पदाधिकारी एवं सदस्यों के साथ विस्तार पूर्वक विचार-विमर्श किया गया। 



बैठक उपरांत उपायुक्त के द्वारा संबंधित पदाधिकारी को शहीद स्मारक स्थल के दोनों भाग में बेहतर साफ-सफाई के अलावे समस्त परिसर का रंग-रोगन, बिजली, पानी आदि के बारे में उचित दिशा-निर्देश दिया गया। इसके अलावा शहीद दिवस के अवसर पर संभावित भीड़भाड़ को देखते हुए वाहनों का पार्किंग, सुचारू यातायात, सुरक्षा व्यवस्था के संदर्भ में भी पदाधिकारी को निर्देशित किया गया।

Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post