कुमारडुंगी प्रखंड के छोटारायकमान गांव में राशन वितरण में अनियमितता के मामले में ग्रामीणों ने आपूर्ति पदाधिकारी से मुलाकात की


चाईबासा/संतोष वर्मा: कुमारडुंगी प्रखंड के छोटारायकमान गांव की राशन डीलर दर्पण महिला समिति के द्वारा राशन कार्ड धारकों को सही वजन से राशन नहीं उपलब्ध कराने एवं प्रभाष गोप, प्रधान हेंब्रम के द्वारा कार्डधारकों के कार्ड में नाम होने के बावजुद राशन नहीं देने के मामले के विरुद्ध तिरियासाईं के ग्रामीण जिला परिषद सदस्य माधव चंद्र कुंकल के नेतृत्व में कुमारडुंगी प्रखंड के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मुक्ता सोरेंग एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी रविनंदन उरांव से मुलाकात कर मामला से अवगत कराया और राशन वितरण में हो रहे अनियमितता के मामले को संज्ञान लेने की मांग की। माधव चंद्र कुंकल ने कहा कि शोषित वंचितों की लड़ाई को पूरी ईमानदारी से लड़ी जाएगी और जहां किसी भी कमजोर के साथ गलत होगा उस गलत के खिलाफ आवाज को बुलंद किया जाएगा।

मौके पर रमेश बेहरा, गोनो माझी, काशीनाथ हेंब्रम, सुलुकुंनी तिरिया, पाने गोप, मंजू तिरिया, लक्ष्मी तिरिया, जवानी तिरिया, कांडे तिरिया काफी संख्या में महिला पुरुष उपस्थित थे।

Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post