एक ही रात दो जगह पर हुई चोरी: सियाल जोड़ा पंचायत देवगांव स्थित सरकारी कंपोजिटिव शराब दुकान से नगद सहित 8 लाख रुपए शराब की बोतलें चोरी तथा चंपुआ से एक मारुति इको चोरी


चाईबासा/संतोष वर्मा: जगन्नाथपुर थाना अंतर्गत सियाल जोड़ा पंचायत स्थित देवगांव चौक में स्थित एक सरकारी कंपोजिटिव शराब दुकान से नगद सहित 8 लाख रुपए शराब की बोतलें तथा उसी रात एक चंपुआ से मारुति ईको कार चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर रात को पहली घटना चंपुआ मुस्लिम बस्ती निवासी एमडी फुर्रसीत आलम की मारुति ईको OD 09P 5090 अपने घर के पास से चोरी कर लिए।


चोरों ने मारुति ईको कार चोरी कर सीधे रामतीर्थ रास्ते होते हुए जैंतगढ़ नोवामुंडी मुख्य सड़क पर स्थित सियाल जोड़ा के देवगांव चौक पर स्थित एक सरकारी कंपोजिटिव शराब दुकान पर आकर रुके जहां से चोरों ने शराब दुकान के सटर का ताला पहले तोड़ा और कीमती शराब की कीमती ब्रांड की लगभग 35पेटी शराब की बोतलें और लॉकर में रखे 40 हजार रुपए लेकर झारखंड ओडिशा को जोड़ने वाले रास्ते जोड़ा की ओर निकल गए।


घटना की जानकारी मिलने के बाद चाईबासा उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर मंटू रजवार, फुलेश्वर महतो अपने दल बल पहुंचे तथा उनके साथ जगन्नाथपुर थाना से एएसआई अजय सिंह , ईसारूल हक अपने दल बल के साथ शराब दुकान पहुंचे जहां शराब दुकान की जॉच पड़ताल की। जहां शराब 35पेटी लगभग तथा लॉकर टूटा था। जहांस्टॉक रजिस्टर में जांच करने के उपरांत पता चला कि सात लाख पैंतालीस हजार तीन सौ अस्सी रुपए तथा लॉकर में रखा नगद उन्तालीस हजार बीस रुपए चोरी हो जाने का पता चला।


पुलिस की कैसे पता चला एक ही चोर गिरोह दो जगह में किए गए चोरी चोरी की घटना को लेकर जगन्नाथपुर पुलिस और चंपुआ पुलिस घटनास्थल पर पहुंची जहां घटनास्थल की जांच पड़ताल की शराब दुकान पास जहां गाडी के एक प्लास्टिक का हिस्सा गिरा था। गाडी मालिक ने प्लास्टिक के हिस्सा को पहचान की शराब दुकान पास 200 मीटर दूरी पर स्थित बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक सेवा केन्द्र में लगे सीसी टीवी फुटेज पर पता चला कि देर रात को 2 बजकर 55 मिनट समय पर एक काले रंग का स्कॉर्पियो तथा पीछे चुराई गई मारुति ईको इसी रास्ते से होकर जाने का पता चला। पुलिस ने सीसी टीवी फुटेज तथा शराब दुकान पास पर गिरा गाड़ी का प्लास्टिक हिस्सा से सही चोरी होने का पता चला। 

इस चोरी की घटना संबंध में एएसआई अजय सिंह ने कहा है कि एफआईआर दर्ज कर लिया गया है सभी सीसी टीवी फुटेज की जांच पड़ताल चल रही है विभिन्न अनुसंधान किया जा रहा जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा। और करवाई की प्रकिया जारी है।इस संबंध में उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर मंटू रजवार ने कहा कि शराब दुकान की जांच पड़ताल के क्रम पता चला कि दुकान का स्टॉक रजिस्टर में जांच पड़ताल की जिसमे शराब की लभभग 35 पेटी कीमती शराब की बोतलें चोरी तथा लॉकर में रखे 40 हजार रुपए गायब थे। अभी इसका एफ आई आर किया गया है और आगे की कारवाई की जा रही है। इस घटना को लेकर दो राज्य की पुलिस कर रही है जॉच।

Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post