थाना क्षेत्र में हब्बा डब्बा, मुर्गा पाड़ा और अवैध दारू का धंधा नहीं किया जाएगा बर्दाश्त इस एन तिवारी
चाईबासा/संतोष वर्मा: थाना प्रभारी जगन्नाथपुर की अध्यक्षता में मामू संघ और समाज के प्रबुद्ध लोगों के साथ एक बैठक का आयोजन जगन्नाथपुर थाना परिसर में किया गया। जिसमें आगामी मकर पर्व और कुकुड़ा उड़ा पर्व को शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न करने पर विचार विमर्श किया गया। इस अवसर पर थाना प्रभारी एस एन तिवारी ने कहा मकर पर्व के अवसर पर थाना क्षेत्र में दर्जन भर से अधिक जगह मेला का आयोजन किया जाता है। मकर मेला, कुकुड़ा उड़ा में कही से भी मुर्गा पाड़ा या हब्बा डब्बा के आयोजन की खबर मिलती है तो आयोजक और संचालकों के विरूद्ध कड़ी करवाई होगी। पर्व तेहवार पर असामाजिक कार्य बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हब्बा डब्बा मुर्गा पाड़ा हुआ तो आयोजक जेल जाने को तैयार रहे।
उन्होंने मानकी मुंडा और डाकवा से अपील की उनके क्षेत्र में कही भी मुर्गा पाड़ा हब्बा डब्बा का आयोजन हो या अवैध दारू का कारोबार चलता हो तो इसकी खबर तुरंत थाना को दें। पुलिस बल हर मेले में तैनात रहेगी। उन्होंने आम लोगो से भी अपील की है पुलिस के इस अभियान में साथ दें। कभी कभी जंगल झाड़ और एकांत जगह में भी मुर्गा पाड़ा या हब्बा डब्बा का संचालन लुक छिप कर होता है। किसी के पास सूचना हो तो तुरंत पुलिस को सूचित करे। श्री तिवारी ने कहा मकर के अवसर पर रामतीरथ, नीलकंठ, गोरिया डूबा, बिन साही, काती कोड़ा, कादोकोडा, सियाल जोड़ा, गुमुरिया, लखीपई आदि क्षेत्रों में मकर मेला और कुकुड़ा उड़ा का आयोजन होता है। इन क्षेत्रों में पुलिस की विशेष नजर रहेगी।