समस्याओं का समाधान करना ही हमारी पहली प्राथमिकता, ग्रामीणों का आर्शिवाद से ही दुबारा बनें है विधायक
चुनाव जितने के लिए खड़ा होता है कोई लेकिन कोड़ा दांपती नें चुनाव हराने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ा
चाईबासा/संतोष वर्मा: जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र के नोवामुण्डी प्रखंड व जगन्नाथपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में विधायक सोनाराम सिंकु नें करोड़ो की लागत से बनने वाली चार योजनाओं का उद्यघाटन किया गया. इस दौरान ग्रामीणों नें विधायक सोनाराम सिंकु का स्वागत जोरदार तरिके से मांदर की थाप पर किया.
वहीं विधायक सोनाराम सिंकु के द्वारा योजनाओं ग्रामीणों के नाम समर्पित करने पर ग्रामीणों नें विधायच को साधुवाद दिया. वहीं ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक सोनाराम सिंकु नें कहा की हम चुनाव जितने के लिए मैदान में उतरे थे लेकिन विरोधियों नें चुनाव हराने में कोई कसर नहीं छोड़ा लेकिन क्षेत्र के ग्रामीणों नें अपना आर्शिवाद देकर दुबारा विधान भेजने का काम किया भारी मतों से जिता कर इसके लिए हम ग्रामीणों का रिणीं है.
ग्रामीणों से यह कहा की आप का कोई भी समस्या हो उसे दुर कराना हमारी पहली प्राथमिकता है. आप सबों के लिए हमारा दरबाजा 24 घंटा खुला हुआ है. वहीं कोड़ा दांपती पर भी हमला किया गया.
वहीं ग्रामीणों के कंबल वितरण किया गया.
नोवामुंडी प्रखण्ड के:
1) ग्राम- रेंगाडबेड़ा टोला- मुंडासाई में डीप बोरिंग का उद्घाटन।
2) कोटगढ पंचायत के ग्राम- दानाउली, गोप टोला में डीप बोरिंग का उद्घाटन।
3) कोटगढ पंचायत के ग्राम कातीकोडा मुंडासाईं में डीप बोरिंग का उद्घाटन।
4) ग्राम- रेगाड़बेड़ा, टोला- बुरूसाईं में गोमा बोबोंगा घर से गुना बोबोंगा घर तक 1380फीट पी०पी०सी० पथ का शिलान्यास।
मौके पर ग्रामीणों के बीच असहाय, महिला, विधवा , विदुर, विकलांग एवं वृद्ध को कंबल वितरण किया गया।
मौके पर कांग्रेस प्रखण्ड अध्यक्ष मंजीत प्रधान, जगन्नाथपुर प्रखण्ड प्रमुख बुधराम पूर्ति, JMM से मनोज लागूरी, ग्रामीण मुंड़ा मदन कराई, विपिन लागुरी, रघुनाथ राउत, विजय गुप्ता, बिरसिंह बोबोंग गुरुचरण केराई, दानिश, मामूर,रविन्द्र गोप, दानाउली ग्रामीण मुंडा डेबरा बालमुचू, गोमा लागूरी जगबंधु गोप, जसबीर चंपिया, सन्नी रजक, कातीकोड़ा ग्रामीण मुंडा अरूण मुन्दुईया, सचिन मुन्दुईया, रसिका लागुरी, संतोष नाग, संजय गोप, लोकनाथ पान, बबलू गोप, प्रकाश गोप, आफताब आलम, आदि उपस्थित थे।