जगन्नाथपुर प्रखंड के चार पंचायत में सड़कों का निर्माण के लिए बिछा जाल, विधायक नें किया शिलान्यास

गांव का विकास तभी संभव होगा जब पक्की सड़क होगा, इसलिए गांव में सड़क होना जरूरीः विधायक सोनाराम सिंकु


चाईबासा/संतोष वर्मा: जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र के लोगों से किया वायदा को पुरा करने का मुहीम विधायक सोनाराम सिंकु के द्वारा शुरू कर दिया गया है. इसी मुहीम के दौरान पिछले दो दिनों से लगातार कहीं स्वच्छ पेयजल की सुविधा बहाल कराने के लिए डीप बोरिंग का उद्यघाटन किया गया तो कहीं डीएमएफटी फण्ड से संचालित योजना के तहत पीसीसी सड़क तो कहीं चेक डैम का शिलन्यास किया गया. मंगलवार को गांव के ग्रामीणों को शहर तथा किसान को बाजार तक पहूंचने के लिए सड़को का जाल बिछाया गया जैसे माने.


विधायक सोनाराम सिंकु नें ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा की आप लोगौं का आर्शिवाद हमको मिला और साथ जिसके कारण हम विधानसभा दुसरी बार पहुंचे है.हमने जो वायदा किया उसको पुरा करने का कवायद शुरू कर दिया है.मुझे हराने के लिए मधु कोड़ा और गीता कोड़ा नें कई प्रयास कर दुसप्रचार करने का काम किया लेकिन जनता नें दुसरी बार विश्वास जताया और आर्शिवाद दिया मुझे.


उन्होने कहा की गांव का विकास तभी संभव है जब गांव के लोगों को शहर तक पहुंचने का बेहतर सड़क होगा तभी क्षेत्र के बच्चे शिक्षा के मंदीर तक पहुंच पायेगें,साथ ही किसानों अपने फसल का उचित किमत तभी मिल पायेगा जब शहर के बाजार तक पहुंचने के लिए पक्की सड़क मिलेगा, बेहतर सड़क होगा तभी शहर के डॉक्टर गांव पहूंच पायेगें इलाज करने,सड़क नहीं होने से कोई नहीं आ पायेगा इसलिए विकास का पहला अध्याय सड़क से शुरू होता है.




विधायक सोनाराम सिंकु नें ग्रामीणों के लिए मंगलवार को जगन्नाथपुर प्रखण्ड अन्तर्गत पट्टाजैंत पंचायत के सेलाईसाई में पीसीसी पथ निर्माण, गुमुरिया पंचायत के मासाबिला में पीसीसी पथ निर्माण कार्य, मुंडूई पंचायत के मुंडूई में पीसीसी पथ निर्माण कार्य तथा भनगांव पंचायत के गारदीसाई में पीसीसी पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया. इस मौके पर ग्रामीणों के बीच असहाय, महिला, विधवा , विदुर, विकलांग एवं वृद्ध को कंबल भी वितरण किया गया.




मौके पर कांग्रेस प्रखण्ड अध्यक्ष ललित कुमार दोराईबुरू, नोवामुंडी प्रखण्ड अध्यक्ष मंजीत प्रधान, जगन्नाथपुर प्रखण्ड प्रमुख बुधराम पूर्ति, जिन्तुगाडा मुंडा सोमनाथ सिंकु, कामगार अध्यक्ष सूरज मुखी, झामुमो प्रखण्ड अध्यक्ष संदेश सरदार, मकर ध्वज सरदार, पूर्व मुखिया सरिता कुटिया,नारायण सरदार, करताल सरदार, परमेश्वर महतो, पप्पू दास, सुशील हेस्से , शाहरूख अली, मुजाहिद, मोहम्मद इकबाल, मिराज अख्तर, राजू हेंब्रम, किनसन सिंकु,संतोष नाग, संजय गोप, लोकनाथ पान, बबलू गोप, प्रकाश गोप, सनातन सिंकु, दीपक गोप, अशोक गोप, राज बेहरा, निलेश सिंकु रंजीत गागराई, क्रांति तिरिया , मामूर, दानिश सुरेश प्रजापतिआदि उपस्थित थे।

Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post