जेईई मेंस में दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले लखन महाली को सांसद जोबा माझी ने किया सम्मानित
chaibasa: सरायकेला-खरसावां जिले के छोटे से गांव रापचा के आदिवासी दिव्यांग छात्र लखन महाली ने जेईई मैंस में पूरे देश में एसटी /एससी पीडब्ल्यूडी में द्वितीय स्थान प्राप्त किया था। इसकी जानकारी मिलते ही सिंहभूम संसदीय क्षेत्र की सांसद जोबा माझी दिव्यांग छात्र लखन महाली के घर पहुंच कर छात्र और उनके माता-पिता से बात कर छात्र को बुके और शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस दौरान उनके साथ झामुमो केंद्रीय सदस्य कृष्णा बास्के, रापचा पंचायत की मुखिया सुखमती माडी॔, पूर्व मुखिया जवाहर लाल महाली, झामुमो नेता जॉनी हाजरा आदि मौजूद रहे। इस मौके पर सांसद ने कहा कि छोटे से गांव के होनहार छात्र ने जिस तरह हमारे संसदीय क्षेत्र के साथ राज्य का नाम रोशन किया है यह काबिले तारीफ है। उन्होंने कहा लखन की सफलता बताती है कि मन में कुछ कर गुजरने और लक्ष्य को प्राप्त करने का अटल संकल्प हो तो उसे कोई रोक नहीं सकता। उन्होंने छात्र लखन के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है कहा भविष्य में कोई भी आवश्यकता हो तो उसे अवगत कराए हर संभव सहयोग देंगे।