जगन्नाथपुर: जगन्नाथपुर पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में गुरुवार को 51 कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ की शुरुआत हुई सर्वप्रथम गुरुवार की सुबह 8 बजे स्कूली महिलाएं एवं विद्यालय समिति के द्वारा जगन्नाथपुर के बालियादी नदी में वैदिक मंत्रोउच्चार के साथ मां गंगा की आवाहन कर नदी से शुद्ध जल कलश में भरकर बलियाडी नदी से जगन्नाथपुर शिव मंदिर पहुची।
शिव मंदिर से सभी कलश यात्री कीर्तन मंडली के साथ राधे राधे नाम जपते हुए पूजा स्थल तक पहुची। कथा बचाक श्री संतोष शास्त्री समेत आठ ब्राह्मणों के द्वारा पूजा पंडाल में कलश स्थापना कर श्रीमद् भागवत का विधिवत वैदिक मंत्रो उच्चार के साथ भव्य पूजा अर्चना किया गया।
जिसमें श्रोता स्कूल के प्रधानाध्यापक काशी नाथ तिवारी अपने धर्मपत्नी के साथ एवं स्कूल की शिक्षिकाओ के साथ पूजा अर्चना किए। पूजा अर्चना के पश्चात संध्या 3 बजे से श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का कथा वाचन की शुरुआत हुई जिसमें सैकड़ो की संख्या में महिला एवं पुरुष उपस्थित होकर कथा का आनंद लिया।
इस अनुष्ठान में मुख्य रूप से काशीनाथ तिवारी, अनिल सागर, जीतू गुप्ता, सुबोध गुप्ता, सुबोध साहू, चंचल यादव, विकास महापात्र, संग्राम सिंह साथ अन्य लोग उपस्थित हुए।